पटना: शिक्षक नियोजन नियमावली में संशोधन के बाद शिक्षा विभाग ने फिर से कैंपों की नयी तिथि तैयार कर ली है. प्रस्तावित तारीखों के अनुसार, 29 जनवरी से उच्चतर माध्यमिक और 31 जनवरी से माध्यमिक स्कूलों के लिए कैंप लगेगा.
वहीं, प्रारंभिक (प्राथमिक और मध्य) स्कूलों के शिक्षकों के लिए अब दो फरवरी से कैंप लगेगा. सभी अभ्यर्थियों को 20 फरवरी तक कैंपों के जरिये नियुक्ति पत्र बांट दी जायेगी. सभी नगर निगम, नगर पर्षद, नगर पंचायत और प्रखंड नियोजन इकाई का कैंप जिला स्तर पर लगेगा, जबकि पंचायत नियोजन इकाई का कैंप प्रखंड स्तर पर लगेगा.
हर नियोजन इकाई को कोटिवार रिक्ति से 10 गुना तक मेधा सूची तैयार करनी होगी. मेधा सूची का प्रकाशन कैंप लगने के तीन दिन पहले होगा. सबसे पहले मध्य विद्यालयों (क्लास 6-8) के लिए कैंपों में नियुक्ति पत्र बंटेंगे. इनके बाद प्राथमिक स्कूलों (क्लास 1-5) के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. कैंपों में सबसे पहले नि:शक्तों को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. उसके बाद ही अनारक्षित व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र मिलेगा.
मेधा क्रम में नाम पुकारने के बाद भी अभ्यर्थी मौजूद नहीं होते हैं, तो उनका आवेदन रद्द हो जायेगा. कैंप प्रक्रिया के अंतिम दिन अगर संबंधित नियोजन इकाई में पद रिक्त रह जाता है और उपस्थित नहीं होने के कारण जिस अभ्यर्थी का आवेदन रद्द हुआ है, वह नियोजन चाहे तो उसे नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. कैंप लगाने के लिए शिक्षा विभाग ने जिलों को चार भागों में बांटा है. दो फरवरी से सात फरवरी तक पटना समेत दल जिलों में नियोजन पत्र दिये जायेंगे, जबकि आठ से 12 फरवरी के बीच 12 जिलों में, 13 से 17 फरवरी तक नौ जिलों में और 18 से 22 फरवरी तक सात जिलों में नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे.