11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालसाजी के बड़े नेटवर्क का खुलासा, पांच गिरफ्तार

बिहारशरीफ (नालंदा) . नालंदा पुलिस ने जालसाजी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. नकली यौन ताकत बढ़ाने की दवा व चेहरा पहचानों इनाम जीतों के उस मुख्यालय का भंडाफोड़ किया है, जहां जालसाज की एक टोली बैठ कर देश के दूसरे प्रांतों से टेलीफोन पर संपर्क साध यौन वर्धक दवाई व चेहरा पहचानो […]

बिहारशरीफ (नालंदा) . नालंदा पुलिस ने जालसाजी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. नकली यौन ताकत बढ़ाने की दवा व चेहरा पहचानों इनाम जीतों के उस मुख्यालय का भंडाफोड़ किया है, जहां जालसाज की एक टोली बैठ कर देश के दूसरे प्रांतों से टेलीफोन पर संपर्क साध यौन वर्धक दवाई व चेहरा पहचानो इनाम जीतो जैसी नकली प्रतियोगिता के नाम पर बैंक के माध्यम से मोटी रकम मंगवाते थे. छापेमारी लहेरी के थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्र के बैंक कॉलनी स्थित एक मकान में की गयी. पुलिस ने उक्त मकान से भारी मात्र में आपत्तिजनक कागजात, लेनदेन से संबंधित छह रजिस्टर सहित यौन इच्छा शक्ति बढ़ाने से संबंधित कई पुस्तकें बरामद किया है. पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में शहर के गढ़पर निवासी नित्यानंद कुमार के पुत्र गुड्डु कुमार,गिरियक थाना क्षेत्र के वरछी बिगहा गांव निवासी जुलग प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार, अस्थावां थाना क्षेत्र के गोटिया गांव निवासी श्रीकांत पासवान के पुत्र धनतेस कुमार, कतरीसराय थाना क्षेत्र के सैदी गांव निवासी संजय कुमार एवं दौलाचक गांव निवासी सुरेंद्र सिंह शामिल हैं(उक्त नाम पुलिस की गिरफ्त में आये लोगों द्वारा स्वयं बताये गये हैं) लहेरी के थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि यह मकान एक तरह से जालसाजों का मुख्यालय था, जहां से बैठ कर सभी देश के दूसरे प्रांतों के लोगों से टेलीफोन पर संपर्क कर यौन वर्धक दवाई व चेहरा पहचानों इनाम जीतो के नाम पर कमाई करते थे. देश के दूसरे प्रांतों के लोगों से आर्डर लिया जाता था. आर्डर के आधार पर पार्सल के माध्यम से दवाई भेजी जाती थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिल रही थी कि उक्त मकान से जालसाजी का एक बड़ा नेटवर्क कई माह से संचालित हो रहा है. सूचना के आलोक के बाद जब छापेमारी की गयी तो मामला सत्य पाया गया.पुलिस ने जालसाजों के पास से कुल 11 मोबाइल फोन एवं एक सीडी का जखीरा भी बरामद किया है. संबंधित फोन में लगे सिम कार्ड की जांच की जा रही है.थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस जालसाज टीम के मास्टर माइंड की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें