संवाददाता, आरा
जिले भर में बुधवार को मां दुर्गा को विदाई देते समय श्रद्धालुओं की आंखें उस वक्त नम हो गयी, जब माई हो कइसे हम विदाई का गीत बजा. विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मां दुर्गा के आंचल में खोइछा बांध कर श्रद्धालुओं ने विदाई दी. मूर्ति विसजर्न के दौरान पूजा समिति के सदस्य टोलियां बना कर भोजपुरी व हिंदी गीतों पर खूब थिरके. पूजा-अर्चना के दौरान भक्तों ने अगले साल फिर आने की गुहार लगायी.
डीजे की धुन पर थिरके
बुधवार को मूर्ति विसजर्न के दौरान शहर के तमाम पूजा पंडालों के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की आराधना पर आधारित बज रहे गीतों पर खूब थिरके. डीजे की धुन और कलाकारों की मधुर आवाज आसपास के माहौल को भक्तिमय बनाये हुए था.
पूर्व के वर्षो की तरह इस बार मूर्ति विसजर्न की रूपरेखा बदली-बदली रहीं. बकरीद पर्व को लेकर आपसी सौहार्द न बिगड़े, इसके लिए प्रशासन ने मूर्ति विसजर्न को कई जोन में विभक्त कर दिया. इसी कड़ी में चंदवा सहित बीबीगंज, मिल्की आदि स्थानों पर उठायी गयी मां दुर्गा की प्रतिमा का विसजर्न बड़का गांव स्थित नदी में किया गया. जबकि गांगी नदी में गौसगंज, मीरगंज, डीस टैंक, तरी मुहल्ला, अरण्य देवी आदि स्थानों पर रखी गयी मूर्तियों का विसजर्न किया गया. जबकि शिवगंज, जेल रोड, शीतल टोला, बुढ़िया माई आदि स्थानों का मूर्ति क्रमश: लख एवं कोइलवर में देर रात्रि तक विसजिर्त किया गया.
बाजारों में पसरा सन्नाटा
मूर्ति विसजर्न जैसे ही हुआ बाजारों में सन्नाटा पसर गया. कल तक जो अप्रत्याशित भीड़ दिख रही थी, वह एक दम से लुप्त हो गयी. इक्का-दुक्का खुली दुकानों पर दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहे. शहर की तमाम सड़कों पर अंधेरा छाया रहा.
गायकों ने बांधा समां
इस बार नवरात्र में नये गायक काफी चर्चित रहे. एक से एक कलाकारों ने देवी गीतों के माध्यम से श्रोताओं को काफी आकर्षित किया. पुराने गायक भी अपनी आवाज का जादू दिखाया. देवी गीतों में इस बार पूजा पंडालों पर सबसे ज्यादा झुलेली सातों बहिन के गाने खूब बजे. संजीत सिंह द्वारा गाये गीत ए पाकिस्तान काफी बा बिहार व चारो तरफ अंधेरा को श्रोताओं ने काफी पसंद किया. जबकि पवन सिंह के गीत तहरा दया से पवनवा ..खूब बजे. राकेश मिश्र भी पीछे नहीं रहे. नेहा राज के गाये गीत ए हो शराबी सईंया तथा चल विंध्याचल नगरिया कैसेट के गायक मुक्तेश्वर उपाध्याय एवं नंद कुमार मस्ताना के द्वारा गाये गीत भी श्रोताओं को काफी पसंद आया. विक्कू के गाये गीत कजरवा लगा दी.. तथा अन्नू दुबे के गाये गीत अगले जन्म मोहे बिटिया न किजे..श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. अन्य गायकों ने भी अपनी गायकी से श्रोताओं के बीच छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
खूब उड़े अबीर-गुलाल
मूर्ति विसजर्न के दौरान अबीर-गुलाल से सराबोर पूजा समिति के सदस्यों ने होली खेली. सड़कों पर अबीर-गुलाल के साथ जय माता दी के नारे लगते रहे. विसजर्न में लगे लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर अगले साल मां दुर्गा को फिर से आने की गुहार लगायी.
चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस
एक साथ दो-दो समुदायों का पर्व होने के कारण पुलिस की तैनाती शहर के तमाम चौक -चौराहों पर थी. किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए कई वज्र वाहन गश्त करते रहे. पुलिस के जवान टैंक रोड, गोपाल चौक, धर्मनचौक, स्टेशन, नवादा, करमनटोला, मठिया मोड़, शहीद भवन,पकड़ी, शिवगंज, बस स्टैंड, धरहरा, गांगी से लेकर शहर से निकलने वाली मुख्य सड़क मार्गो पर तैनात थे. सबसे ज्यादा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस को तैनाती किया गया था.
प्रशासन रहा चौकस
मूर्ति विसर्जन को लेकर भोजपुर प्रशासन चौकस रहा. मूर्ति विसर्जन को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. पुलिस पदाधिकारी व जवान की देखरेख में सभी जगहों पर मूर्ति विसर्जन कराया गया. विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसको लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन चौकस देखा. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल तथा पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह मूर्ति विसर्जन के समय अधिकारियों से पल-पल की जानकारी लेते रहे. विभिन्न चौक-चौराहों पर रखे गये पूजा पंडालों में मूर्तियों को प्रशासन की देखरेख में विसर्जन कराने का कार्य हुआ.
सभी फीडर डेढ़ बजे से बंद
जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के ख्याल से मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन को लेकर शहर के सभी फीडरों को दोपहर 1:30 बजे से बंद करा दिया गया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे, इसको ध्यान में रखते हुए विद्युत आपूर्ति बाधित किया गया है. देर रात्रि तक मूर्ति विसर्जन की समाप्ति की सूचना मिलने के बाद पुन: विद्युत आपूर्ति बहाल हो जायेगी.
देवी जागरण में झूमे दर्शक
पीरो. प्रखंड मुख्यालय स्थित मां पटनदेवी मंदिर परिसर में मंगलवार की रात्रि देवी जागरण का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में भोजपुरी गायक राजा राय के अलावा विजय भारती चौहान, अन्नू गुप्ता, नेहा पांडेय, रमा शंकर यादव, अवधेश यादव, दीपू राजा और राहुल त्रिपाठी ने रात भर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के आयोजन में भोला कुमार, नंदू शर्मा और भरत प्रसाद की भूमिका सराहनीय रही़ इसके अलावा गड़हनी प्रखंड के बराप गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर नाटक और देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़