17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से दी मां को विदाई

हाजीपुर अगले वर्ष फिर पूजा करने के संकल्प और मां दुर्गा के आह्वान के साथ नारायणी नदी के विभिन्न घाटों पर धूमधाम से प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. प्रशासन के विशेष निर्देश पर मंगलवार को लगभग सभी पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे […]

हाजीपुर

अगले वर्ष फिर पूजा करने के संकल्प और मां दुर्गा के आह्वान के साथ नारायणी नदी के विभिन्न घाटों पर धूमधाम से प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया. प्रशासन के विशेष निर्देश पर मंगलवार को लगभग सभी पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर मां दुर्गा को विदाई दी. विसर्जन को जा रही प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. युवाओं की टोली उत्साह में दिख रही थी. प्रशासन की सजगता के कारण विसर्जन शांति पूर्वक संपन्न हो रहा था. नारायणी नदी के कौनहारा घाट, सीढ़ी घाट, पुल घाट, चित्रगुप्त घाट, चेचर घाट आदि पर विशेष चहल-पहल थी. घाट पर मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजन, प्रार्थना ,आरती की गयी. नदी में पानी बढ़ जाने से श्रद्धालु सावधानी बरत रहे थे. पूजा समिति सदस्यों का कहना था कि मंगलवार विसर्जन का दिन नहीं है, लेकिन प्रशासन के निर्देश का ख्याल रखते हुए प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है. इसके पहले दशहरा को कलश का विसर्जन श्रद्धा के साथ किया गया था. प्रतिमा विसर्जन को लेकर पूजा समितियां अहले सुबह से ही तैयारियों में जुट गयी. वाहन बुलाये, उन्हें सजाया गया. वाहन पर प्रतिमा रख कर माता देवी का जयघोष करते हुए प्रस्थान किया. जैसे- जैसे समय बीतता गया, विसर्जन की धूम मचनी शुरू हो गयी. मां तारा पूजा समिति, जन जागरण पूजा समिति, दुर्गा शक्ति पीठ, सहित सभी बड़े-छोटे पंडालों में स्थापित देवी मां की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न किया गया. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदा किया और फिर अगले साल आने का आह्वान किया.
हवन-यज्ञ के साथ संपन्न हुआ अनुष्ठान
गायत्री शक्ति पीठ दिग्धी में नवरात्र अनुष्ठान हवन यज्ञ के साथ संपन्न हो गया. गायत्री साधक एवं अनुष्ठान में शामिल श्रद्धालुओं ने नवमी को हवन यज्ञ में पूर्णाहुति दी. पीत वस्त्र धारण किये गायत्री साधकों ने गायत्री एवं वैदिक मंत्रों के बीच पूर्णाहुति दी. शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी रामचंद्र सिंह के निर्देशन में राजेश पांडेय और प्रभात कुमार के सहयोग से कर्मकांडी कुमार चंदन ने पूर्णाहुति संपन्न करायी. साधक पूजा और चांदनी की देख-रेख में कन्या पूजन कराया गया. शक्ति पीठ के उमारमरण ने कहा कि इस साल का नवरात्र अनुष्ठान विश्व कल्याण के लिए संकल्पित था. बाद में महा प्रसाद का भोजन कराया गया. कार्यक्रम में प्रज्ञा मंडल, प्रज्ञा महिला मंडल एवं गायत्री साधक के अलावा बड़ी संख्या लोग शामिल हुए. दूसरी ओर नगर के नखास चौक पश्चिमी स्थित गोशाला परिसर में गायत्री पुरश्चरण अनुष्ठान की पूर्णाहुति हवन यज्ञ के साथ संपन्न हुआ. मौके पर कुंवारी कन्याओं की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. बाद में महा प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम क ी सफलता में लाल बाबू साह, श्याम बिहारी सिंह, डॉ एस के सज्जन, शशिभूषण गुप्ता, अरविंद कुमार, शीला चौधरी, उषा चौधरी ,सुधा देवी, संगीता चौधरी सहित अनेक गायत्री साधकों का सराहनीय प्रयास था.
कम्युनिटी पुलिस ने सहयोग किया
दुर्गा पूजा के अवसर पर वैशाली कम्युनिटी पुलिस के सदस्यों ने सुरक्षा व्यवस्था में जिला प्रशासन को सहयोग किया. विभिन्न चौक-चौराहों एवं पूजा पंडालों में तैनात कम्युनिटी पुलिस के सदस्यों के बीच अरविंद कुमार समन्वय स्थापित कर प्रशासन को सहयोग करते रहे.
तेज हवा व वर्षा ने उल्लास पर पानी फेरा
महनार. दुर्गा पूजा के दौरान आये तूफान के कहर ने व्यवसायियों एवं किसानों की कमर तोड़ दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा के अवसर पर छोटे-बड़े व्यवसायी अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार कर्ज एवं उधार लेकर विभिन्न सामग्री का स्टॉक कर रखे थे. पर लगातार बारिश तथा तेज हवा के कारण उनके मंसूबे पर पानी फिर गया. सब के सब अपनी किस्मत को कोष रहे थे. छोटे दुकानदार जो खास कर मेले के अवसर पर व्यवसाय की तैयारी की थी, उन्हें सबसे अधिक क्षति हुई. दूसरी ओर किसानों को सबसे अधिक केला की खेती की क्षति हुई है. किसान सुखाड़ एवं बाढ़ से उबरे भी नहं थे कि प्रकृति ने उन्हें फिर परेशानी में डाल दिया. समाजवादी पार्टी के नेता ब्रजेश कुमार राय ने सरकार से केला की खेती करने वाले किसानों को सरकारी मुआवजा देने की मांग की.
नहीं हो सका रावणवध
बेनीपट्टी पीरापुर. दशहरा को लेकर विभिन्न जगहों पर आयोजित होनेवाला रावण वध का कार्यक्रम नहीं हो सका.भारी वर्षा एवं तेज आंधी ने आयोजकों के मंसूबों पर पानी फिर गया. क्षेत्र के दो जगहों पर सोंधों अंधारी गाछी एवं सोंधों गोला पर रावण वध का कार्य होना था. परंतु वह नहीं हो सका. समितियों को विवश होकर रावण वध का कार्यक्रम छोड़ना पड़ा. क्योंकि वर्षा रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी.
चेहराकलां . रविवार से लगातार हो रही बारिश व तेज हवा के कारण रावणवध के लिए लोगों की भीड़ नहीं जुट सकी तथा रावण वध के लिए बना पुतला भी पानी से गल गया, जिसके कारण रावण वध नहीं हो सका. हालांकि रावण वध के लिए अच्छी तैयारी हो चुकी थी. तेज हवा व बारिश के कारण उनकी तैयारी पर पानी फिर गया.
विजयादशमी पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
महुआ. प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों पर स्थापित दुर्गापूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दो गोला का आयोजन किया गया, जिसमें समस्तीपुर के अरविंद यादव एवं वैशाली के शंभू यादव के बीच शानदार मुकाबला हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मिरजानगर के मुखिया मनोज कुमार ने किया. मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध देशराज, युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के साथ अन्य उपस्थित थे. वहीं मधौल में अछूत दुल्हन नाटक का मंचन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड उप प्रमुख सत्येंद्र राय ने किया. नाटक का निर्देशन अशोक कुमार अकेला कर रहे थे.
पूजा के दौरान उपद्रव मचाये जाने से तनाव
महनार. महनार थाने के चमरहरा गांव स्थित दुर्गा पूजा के दौरान वर्षा एवं तेज हवा के कारण माता के जागरण कार्यक्रम स्थगित करने पर कुछ युवकों ने उपद्रव करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने उक्त युवकों को जम कर डांट-फटकार की और इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये. तब तक हल्ला कर रहे युवक उक्त स्थान से भाग चुके थे. इस घटना के संबंध में चमरहरा ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष रामनरेश सिंह एवं चमरहरा पूजा समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा पूजा में व्यवधान डालने का प्रयास किया गया था , उसके लिए समाज के लोग एक जगह बैठ कर आपस में विचार-विमर्श कर उनलोगों को सामाजिक नियमानुसार सजा निर्धारित कर दंडित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें