पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ईद उल फितर के मौके पर लोगों को मुबारकबाद दी और यहां लोगों के साथ सुबह की इबादत में शामिल हुए. वह गांधी मैदान पहुंचे जहां उन्होंने टोपी पहनी और मुसलमानों के साथ इबादत में शामिल हुए. नमाज के बाद नीतीश लोगों से गले मिले.
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि शब्द ‘मिलन’ ईद से जुडा है जिसका मतलब है कि हर किसी को भाईचारे की भावना से उत्सव मनाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘समाज को एक-दूसरे के समुदाय के लिए प्यार और स्नेह के साथ आगे बढना चाहिए.’ बाद में, वह फुलवारीशरीफ में इमारत शरिया गए और लोगों को मुबारकबाद दी.
बिहार के अन्य हिस्सों से भी हर्षोल्लास के साथ ईद मनाये जाने की खबरें हैं. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने सुपौल में ईद मनाई और लोगों को मुबारकबाद दी.