पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के पटना में कल गांधी मैदान में आयोजित किए जाने वाले अम्बेडकर जयंती समारोह पर आज कहा कि जो उनकी विचारधारा में विश्वास नहीं रखते वे कल कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आज आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश ने अम्बेडकर जयंती पर कल पटना में भाजपा द्वारा आयोजित किए जाने वाले समारोह के बारे में कहा कि यह विडम्बना है कि अम्बेडकर की विचारधारा में जिनको विश्वास नहीं वे कल कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं जिसके कारण हमें उन्हें एक दिन पहले उन्हें याद करना पड रहा है. उनको अब उनकी चिंता हो रही है. उन्हें अम्बेडकर साहेब से क्या मतलब रहा है.
उन्होंने भाजपा पर जदयू के ‘समागम’ के तर्ज पर अपना ‘कार्यकर्ता समागम’ आयोजित करने का आरोप लगाया. भाजपा के इस कार्यकर्ता समागम में अमित शाह एवं राजनाथ के अलावा कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री :स्वतंत्र प्रभार: धमेर्ंद्र प्रधान, केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रुडी, केंद्रीय लघु उद्योग राज्य मंत्री गिरीराज सिंह, केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय सहित अन्य नेता भाग लेंगे.
