18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPS Transfer: विधानसभा चुनाव के एलान से पहले बिहार में बड़े पैमाने पर हुआ पुलिस अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट 

IPS Transfer: बिहार में चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले अफसरों का ताबदला किया गया है. गृह विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार तीन आईपीएस और 96 डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. 96 में से 51 डीएसपी रैंक के अधिकारियों को पहली बार पोस्टिंग मिली है.

IPS Transfer: बिहार में चुनाव आयोग अगले हफ्ते चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. उससे पहले शुक्रवार शाम को नीतीश कैबिनेट की बैठक के बाद प्रदेश में बड़े स्तर पर IAS और IPS अफसरों का तबादला हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार, चंद्रशेखर सिंह का तबादला कर अनिमेष कुमार पराशर को पटना कमीशनरेट का नया कमिश्नर बनाया गया है और कई बड़े अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया. इस तबादले के 1 घंटे के बाद ही गृह विभाग की तरफ से IPS अफसरों का भी तबादला कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों का तबादला लिस्ट
पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों का तबादला लिस्ट

हिमांशु को नागरिक सुरक्षा तो रविश को कार्मिक विभाग की जिम्मेदारी

गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए लिस्ट के मुताबिक जमुई में समादेष्चा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-11 के पद से हटाकर उन्हें राजधानी पटना में पुलिस अधीक्षक सह सहायक निदेशक नागरिक सुरक्षा बनाया गया है. अशोक सिंह को में समादेष्चा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (महिला) सासाराम से पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार आयोग पटना की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, रविश कुमार को प्राचार्य सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय नाथनगर से पुलिस अधिक्षक कार्मिक-2 बिहार पुलिस मुख्यालय पटना बनाया गया है. वहीं 42 डीएसपी का ट्रांसफर किया गया है. जबकि 51 डीएसपी रैंक के अधिकारियों को पहली पोस्टिंग भी की गई है.

इन अफसरों को मिली पहली तैनाती, देखें लिस्ट

इन अफसरों का हुआ तबादला

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: लोन के दौरान मौत होने पर पूरा कर्जा होगा माफ, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर नीतीश सरकार का एलान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel