17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से बिहार में 2970 कच्चे मकान, 98 पक्के मकान, 2673 झोंपड़ियां और 64 सड़कें हुईं क्षतिग्रस्त

पटना जिले में आयी बाढ़ में करोड़ों की संपत्ति व फसल नष्ट हो गयी. पक्के मकान, कच्चे मकान, झोपड़ी व सड़क क्षतिग्रस्त हो गये. फतुहा प्रखंड में सबसे अधिक भूमि पर लगी फसल को नुकसान हुआ है.

पटना. पटना जिले में आयी बाढ़ में करोड़ों की संपत्ति व फसल नष्ट हो गयी. पक्के मकान, कच्चे मकान, झोपड़ी व सड़क क्षतिग्रस्त हो गये. फतुहा प्रखंड में सबसे अधिक भूमि पर लगी फसल को नुकसान हुआ है. जिले में कुल छह लाख 60 हजार 565 एकड़ भूमि में से 69 हजार 497 एकड़ पर लगी फसल बाढ़ के पानी के कारण प्रभावित हुई है.

इसमें सबसे अधिक नुकसान फतुहा प्रखंड में 12 हजार 627 एकड़ में लगी फसल प्रभावित हुई है. जिले के 23 प्रखंड में से 15 प्रखंडों में फसल को नुकसान हुआ है. यहां धान, मक्का, खरीफ दलहन, सब्जी, गन्ना लगी हुई थी. सबसे अधिक धान को नुकसान पहुंचा है. दूसरे नंबर पर मक्का है. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पानी के निकलने के बाद नुकसान का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.

मनेर में सबसे अधिक पक्के मकान हुए क्षतिग्रस्त

पटना जिले में आयी बाढ़ के कारण दस प्रखंडों में पक्के मकान, कच्चे मकान, झोपड़ियां व सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी. सबसे अधिक पक्के मकान मनेर प्रखंड में क्षतिग्रस्त हो गये. जबकि पटना सदर में सबसे अधिक कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है. मनेर कच्चे मकानों के नुकसान में दूसरे नंबर पर है. जिले में 2970 कच्चे मकान, 98 पक्के मकान, 2673 झोपड़ियां व 64 सड़क क्षतिग्रस्त हो गये.

प्रखंड फसल का नुकसान एकड़ में

  • पटना सदर 1525

  • फतुहा 12627.5

  • खुसरूपुर 7450

  • दनियावां 1580

  • धनरूआ 8266.375

  • पुनपुन 3527.5

  • दानापुर 4625.875

  • मनेर 2605

  • बाढ़ 3250

  • अथमलगोला 5487.5

  • बेलछी 1250

  • बख्तियारपुर 3500

  • पंडारक 6500

  • मोकामा 4032.5

  • घोसवरी 3270

10550 बाढ़ पीड़ितों को मिली राहत राशि

पटना जिले में फिलहाल 10558 बाढ़ पीड़ितों की पहचान की गयी और उन्हें राहत राशि प्रदान कर दी गयी है. प्रखंड द्वारा जितने लोगों को बाढ़ पीड़ित के रूप में अनुशंसित की गयी, उन्हें राशि भेज दी गयी है. जानकारी के अनुसार, अथमलगोला के 689, बख्तियारपुर के 2629, बाढ़ के 177, दानापुर के 2526, धनरूआ के 71, पटना सदर के 571, मनेर के 2630, पंडारक के 32, पुनपुन के 585 व मोकामा के 640 लोगों को राहत राशि दे दी गयी है.

तीन पंचायतों में बाढ़ का पानी हुआ खत्म

पटना जिले के बाढ़ से प्रभावित 50 पंचायतों में से तीन से पानी निकल चुका है. उक्त तीनों पंचायत पुनपुन प्रखंड में थे. अब जिले में 47 पंचायत ऐसे हैं, जो पूर्ण व आंशिक रूप से प्रभावित हैं.

नकटा दियारा इलाके से भी जल स्तर कम हो रहा है. यहां एक-दो परिवार लौट रहे हैं. हालांकि संभावना जतायी जा रही है कि दो-तीन दिन में दियारा के लोग राहत केंद्र से वापस घर लौटने लगेंगे.

बाढ़ से हुए नुकसान एक नजर में

अंचल कच्चे मकान पक्के मकान झोपड़ी सड़क

  • मोकामा 02 00 00 01

  • पंडारक 00 00 10 00

  • बाढ़ 127 00 153 00

  • अथमलगोला 115 00 270 20

  • बख्तियारपुर 90 30 128 09

  • पटना सदर 1513 06 00 00

  • दानापुर 22 00 35 02

  • मनेर 1001 52 967 26

  • पुनपुन 30 10 25 05

  • धनरूआ 70 00 1085 01

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें