पटना सिटी: ब्लू फिल्म का लुत्फ उठा रहे 11 लोगों को आलमगंज पुलिस ने शुक्रवार की रात डंका इमली मुहल्ले से पकड़ा है. पुलिस ने हाल से ब्लू फिल्म का सीडी, एलसीडी टीवी व शराब की बोतलें समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किये. संचालक बबलू उर्फ ढनढन भागने में सफल रहा. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के निर्देश पर पुलिस टीम ने डंका इमली स्थित उक्त मकान में छापेमारी की, जहां खाने-पिलाने व ब्लू फिल्म दिखाने की सुविधा उपलब्ध थी.
फिल्म देखनेवालों से 20 से 25 रुपये टिकट के रूप में वसूल किये जाते थे. पुलिस टीम जब वहां पहुंची, तो काफी संख्या में सिनेमा देख रहे लोग गिरते-पड़ते भागे. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार लोगों में नरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, संटू कुमार, संतोष कुमार, अमर कुमार, सोनू कुमार, मनोज पासवान, दीन दयाल पासवान, लखींद्र सिंह, जैकी पासवान व रामबाबू शामिल हैं. डीएसपी ने बताया कि फरार संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पकड़े गये लोगों में नाबालिग भी शामिल हैं. सभी आसपास के मुहल्लों के रहने वाले है.

