भागलपुर : बिहार में भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर बस अड्डे के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग हथियारों के दम पर आज एक पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों से 7.20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
नवगछिया पुलिस अधीक्षक शेखर कुमार ने बताया कि गायत्री पेट्रोल पम्प के दो कर्मचारी दिलीप मिश्रा एवं सिकंदर यादव एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर नागपाडा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 7.20 लाख रुपये जमा करने जा रहे थे कि तभी नारायणपुर बस अड्डे के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लुटेरों ने हथियार दिखाकर उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि दोनों कर्मचारियों के बयान के आधार पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरु कर दी गयी है.