महनार (वैशाली) : महनार स्टेशन रोड में सहदेयी ओपी के झुरकिया के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को गोली मार कर दो लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों की गोली से जख्मी धर्मेंद्र कुमार साह को महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Advertisement
सीएससी संचालक की हत्या कर दो लाख लूटे
महनार (वैशाली) : महनार स्टेशन रोड में सहदेयी ओपी के झुरकिया के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को गोली मार कर दो लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों की गोली से जख्मी धर्मेंद्र कुमार साह को महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने […]
घटना से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करने के बाद महनार के मदन चौक के समीप सड़क जाम कर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने एक डॉक्टर व पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. रामनारायण साह का पुत्र धर्मेंद्र कुमार साह गोरिगामा हाट पर स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता था. मंगलवार को वह ग्राहक सेवा केंद्र के लिए महनार स्टेट बैंक से दो लाख रुपये की निकासी कर गांव लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार दी.
सीएससी संचालक से डेढ़ लाख की लूट, फायरिंग
महनार. महनार थाने के हसनपुर तीनमुहानी के निकट बाइक सवार तीन अपराधियों ने आइडीएफसी फर्स्ट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से डेढ़ लाख रुपये लूट लिये.
इस दौरान अपराधियों ने तीन राउंड गोलियां भी चलायीं. इस मामले में आइडीएफसी फर्स्ट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी निवासी अरविंद राय के पुत्र शौर्या राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement