समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसिनपुर गांव में रविवार की दोपहर पुलिस-पब्लिक के बीच हुई हिंसक झड़प में नौ पुलिसकर्मी समेत डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गये़घायलों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस के डर से जख्मी ग्रामीणों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती नहीं कराया गया है. जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ पुलिस ने घटनास्थल से एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है़
Advertisement
पुलिस और पब्लिक में झड़प,नौ पुलिसकर्मियों समेत कई घायल
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसिनपुर गांव में रविवार की दोपहर पुलिस-पब्लिक के बीच हुई हिंसक झड़प में नौ पुलिसकर्मी समेत डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गये़घायलों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस के डर से जख्मी ग्रामीणों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती नहीं कराया गया है. जख्मी पुलिसकर्मियों […]
मुफस्सिल पुलिस शनिवार की रात करीब 11 बजे मारपीट के मामले में आरोपित अनिल पासवान एवं अन्य को गिरफ्तार करने गयी थी. ग्रामीणों के अनुसार आरोपित के घर में नहीं मिलने पर पुलिस ने घर की महिलाओं एवं बच्चों के साथ मारपीट कर दी. ग्रामीणों की मानें तो उस समय पुलिस टीम के साथ एक भी महिला कर्मी नहीं थी. जिस वजह से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पुलिस को खदेड़ दिया.
इस घटना से खार खाई मुफस्सिल पुलिस लाव लश्कर के साथ रविवार को फिर आरोपितों को पकड़ने के लिए गांव में पहुंची. इस बाबत एसपी विकास बर्मन और सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार से संपर्क करने का कई बार प्रयास किया गया. लेकिन उनका पक्ष नहीं जाना जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement