19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर: मेला में चाट खाने के बाद 13 साल की बच्ची की मौत, तीन की हालत गंभीर 

मुंगेर: असरगंज प्रखंड के रजौन बांध पर झोपड़ी बनाकर रह रहे एक महादलित परिवार के 4 बच्चियां मेले में चाट खाने के बाद बिमार हो गई. बीमार 4 बच्चियों में से 13 साल की रूची कुमारी की बुधवार रात में मौत हो गई.

मुंगेर, राणा गौरी शंकर: जिले के असरगंज प्रखंड के रजौन बांध पर झोपड़ी बनाकर रह रहे एक महादलित  परिवार की चार बेटियां बीमार हो गई. इसमें 13 वर्ष की रूची कुमारी की मौत बुधवार की रात जहरीला खाना खाने से हो गई. मालूम हो विकास चौधरी बेटियों को मेला में चाट खाने के बाद उल्टी एवं दस्त होने लगा. स्थानीय मेडिकल स्टोर से दवा दिया गया. लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.

मेले में चाट खाने के बाद हुई मौत 

हालत बिगड़ने पर 13 वर्षीय पुत्री रूचि कुमारी को प्राथमिक स्वास्थ्य असरगंज लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाज रूचि को मृत घोषित कर दिया. बड़ी बेटी के जाने का गम अभी परिवार सह भी नहीं पा रहा था तभी  कुछ देर बाद उनकी 8 वर्षीय बेटी सोनाक्षी की भी तबियत बिगड़ने लगी. उसे भी दस्त और उल्टी होने लगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सोनाक्षी को पहले असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. कामिनी कुमारी ने बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया. वर्तमान में सोनाक्षी का इलाज जारी है और उसकी स्थिति में सुधार है. 

फूड पॉजिनिग से हुई मौत: चिकित्सा पदाधिकारी

विकास चौधरी की अन्य दो बेटियां शिवानी और सोनाली कुमारी की भी तबियत खराब थी. मृतक परिवार महादलित परिवार से है और रजौन बांध के पास झोपड़ी बनाकर रहता है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रवेज अख्तर ने बताया की बच्ची की मौत फूड पॉजिनिग से हुई है. शेष तीन का इलाज चल रहा है स्थिति में सुधार है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: पटना हाईकोर्ट के पूर्व जज कर रहे लोगों की राह आसान, दे रहे मुफ्त कानूनी सलाह

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel