बिक्रम : बिक्रम बाजार के किराना दुकानदार संतोष कुमार की हत्या के विरोध में तीसरे दिन शुक्रवार को भी दुकानदारों ने बाजार बंद कर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया. बाजार बंद रहने के कारण सन्नाटा छाया रहा. दुकानदार अभी बदमाशों से डर कर बाजार में भी नहीं टहल रहे हैं, लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन के अधिकारी दुकानदारों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सके हैं. इसके कारण दुकानदारों में काफी आक्रोश है. वहीं, कुछ दुकानदार बदमाशों के भय से बिक्रम से दूसरी जगह पलायन कर गये हैं.
Advertisement
दुकानदार की हत्या के विरोध में बाजार तीसरे दिन भी बंद
बिक्रम : बिक्रम बाजार के किराना दुकानदार संतोष कुमार की हत्या के विरोध में तीसरे दिन शुक्रवार को भी दुकानदारों ने बाजार बंद कर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया. बाजार बंद रहने के कारण सन्नाटा छाया रहा. दुकानदार अभी बदमाशों से डर कर बाजार में भी नहीं टहल रहे हैं, लेकिन अभी तक पुलिस […]
दुकानदारों की मांग है कि घटना में शामिल अन्य बदमाश जो अभी फरार हैं, उनको गिरफ्तार किया जाए. दुकानदारों ने पुलिस व अपराधियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया. दुकानदारों का कहना है कि पुलिस के लापरवाही के कारण ही पिछले 20 दिनों से बाइक सवार पहले दुकानदारों से रंगदारी मांगते हैं और समय पर रुपये नहीं देने पर गोलियों से छलनी कर देते हैं. पुलिस बदमाशों को जानते हुए भी अभी तक अरेस्ट नहीं कर सकी है.
इसी का नतीजा है कि बेगुनाह किराना दुकानदार संतोष कुमार की महज 10 हजार रुपये के लिए गोली मारकर हत्या कर दी गयी. बिक्रम विधायक सिद्धार्थ सिंह ने दुकानदार संतोष कुमार की हत्या के बाद दुकानदारों को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर आइजी सुनील कुमार से मिलकर दो सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.उन्होंने बिक्रम में दुकानदारों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे 12/8 के सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती के साथ गश्ती करने की मांग की. विधायक ने बिक्रम के लापरवाह थानेदार व पालीगंज डीएसपी को हटाने की मांग की है.
उनका आरोप है कि दोनों पुलिस पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण ही दुकानदार की हत्या हुई है. पुलिस अगर सजग होगी तो अपराधी उसकी गिरफ्त में होते. वहीं, विधायक ने बताया कि आइजी सुनील कुमार ने प्रतिनिधित्व मंडल को भरोसा दिया कि बिक्रम में जल्द ही शांति बहाल होगी व दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जल्द ही बिक्रम के दुकानदारों के बीच आने का आश्वासन भी दिया.
कैंडल मार्च िनकाला
देर शाम दुकानदारों व ग्रामीणों ने संतोष कुमार की याद में कैंडल मार्च निकाला. मार्च शहीद चौक पर आकर समाप्त हो गया. कैंडल मार्च के दौरान वी वांट जस्टिस का स्लोगन लेकर शांतिपूर्ण तरीके से दिवंगत दुकानदारों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कैंडल मार्च में अभिषेक रंजन मोंटी, छोटू कुमार, बिछान कुमार, अजित कुमार, सोनू कुमार, नीरज तिवारी, युगेश तिवारी, पप्पू कुमार, संतोष कुमार आिद शािमल थे.
अपराध रोकने में प्रशासन काे सहयोग करें
बिक्रम. समाज के सभी जाति व वर्ग के लोग एक साथ मिलकर अपराध रोकने में प्रशासन को सहयोग करें. अपराधी किसी जाति व वर्ग का नहीं होता. उसका एकमात्र उद्देश्य होता है, समाज में अशांति व भय का वातावरण फैलाना. उक्त बातें शुक्रवार की शाम वरिष्ठ भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद डाॅ सीपी ठाकुर ने बिक्रम में अपराधियों की गोली की शिकार हुए युवा व्यवसायी संतोष कुमार के शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात के बाद सिंचाई विभाग के डाकबंगला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
वहीं, भाजपा के विधायक संजीव चौरसिया ने भी मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने प्रशासन की ओर से बिक्रम के दुकानदारों को उचित सुरक्षा व्यवस्था दिलाने का भरोसा दिलाया. मौके पर शशिभूषण, मंडल भाजपा अध्यक्ष नीरज तिवारी, श्याम किशोर शर्मा, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, मोंटी कुमार, युगेश तिवारी , गोपाल सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement