बेगूसराय : सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के अमरौर किरतपुर पंचायत में गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या दी. मृत व्यक्ति की पहचान स्व तामो सिंह के पुत्र गोपाल सिंह (40) के रूप में की गयी है. वह भाजपा के पंचायत अध्यक्ष थे.
परिजनों के अनुसार, गोपाल सिंह रात में खाना खाकर अपने घर के आगे बरामदे पर ही सो गये थे. अहले सुबह जब परिजन उठे तो गोपाल सिंह खून से लथपथ मृत पड़ा हुआ था. अपराधियों ने गोपाल सिंह के सिर में एक गोली मारी. शव को देखते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
स्थानीय लोगों ने शव के साथ एनएच-31 को जाम पर प्रदर्शन किया. साथ ही अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गये. इसकी सूचना मिलते ही सिंघौल सहायक थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राजन सिंहा ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
