बैरगनिया : नंदवारा से एक नाबालिग छात्रा को शादी की नियत से अगवा किये जाने का मामला सामने आया है. उसकी माता ने थाने में शादी की नीयत से अपहरण किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही कोचिंग संचालक राजू पासवान,भोला पासवान, मुनेश पासवान व महेंद्र पासवान को आरोपित किया है. अगवा छात्रा की उसकी 15 वर्षीय पुत्री 21 अप्रैल को राजू पासवान के कोचिंग में पढ़ने गयी थी. उसके बाद वापस नही लौटी. इस बीच अपनी पुत्री की रिश्तेदारों व सगे संबंधियों के यहां खोजबीन की, परंतु कही पता नही चला.
ग्रामीणों ने बताया कि उसकी पुत्री को आरोपितों ने अपहरण कर बाहर ले गया है. उसकी पुत्री को टेंपों से अगवा कर सीतामढ़ी की ओर ले जाते ग्रामीणों ने देखा था. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि अगवा छात्रा को बंधक बनाकर रखा गया है. थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि मामले की प्राथमिकीदर्ज कर अगवा छात्रा की बरामदगी को लेकर आगे की प्रक्रिया की जा रही है.