फुलवरिया (गोपालगंज) : श्रीपुर ओपी की पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में एक एसआइ और एक होमगार्ड के जवान को चोट आयी है. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये हमलावरों को छुड़ाने का प्रयास भी किया गया.
यह हमला उस समय हुआ, जब पुलिस एक केस के सिलसिले में पीड़िता का बयान दर्ज करने गयी थी. हमले के बाद पुलिस ने घटना में शामिल तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों के इस हमले में एसआइ लालू कुमार मल्लाह और होमगार्ड के एक जवान घायल हो गये. तुरंत ही घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी.