30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में हुई मारपीट, चार घायल

सुगौली : थाना क्षेत्र के श्रीपुर भटवलिया में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में करीब चार लोग घायल हो गए मामले को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. थाना क्षेत्र के द. श्रीपुर पंचायत के श्रीपुर भटवलिया निवासी रम्भू बैठा की पत्नी सुगान्ति देवी ने थाना में दिए आवेदन में बताई है कि […]

सुगौली : थाना क्षेत्र के श्रीपुर भटवलिया में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में करीब चार लोग घायल हो गए मामले को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. थाना क्षेत्र के द. श्रीपुर पंचायत के श्रीपुर भटवलिया निवासी रम्भू बैठा की पत्नी सुगान्ति देवी ने थाना में दिए आवेदन में बताई है कि मैं अपने जमीन पर गई तो देखी की गांव के ही आलमगीर आलम, जहांगीर आलम व आरिफ आलम मेरे जमीन पर घर बना रहे थे.

जिसका मैंने विरोध किया कि मेरे जमीन पर क्यों घर बना रहे है. इतना कहते ही वे लोग जाति सूचक भदी भदी गली देते हुए मुझे पीटने लगे और फरसा चला दिया. घटना पर मेरे पति रम्भू बैठा आये तो उनपर हमला कर दिया जिससे उनका हाथ कट गया और मेरे पुत्र रूपेश कुमार को फरसा चला कर पैर को जख्मी कर दिया. वही मेरे देवर सुनील बैठा को मारपीट कर 10 हजार रुपया और सोने का चैन छीन लिया. घटना की सूचना पर गांव के लोगो के आने पर धमकी देते हुए सभी बोले कि केस करोगी तो जान से मार देंगे.

घटना को देख गांव के लोगो ने इलाज के लिए पीएचसी में लेकर चले गए, जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार किया और घायल रूपेश की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने मोतिहारी रेफर कर दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्र ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस मामले को लेकर आवश्यक करवाई में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें