Advertisement
चूड़ी मार्केट में दुकानदार को पहले चाकू मारा, फिर गोली, मौत
पटना : कदमकुआं थाने के चूड़ी मार्केट शिवालय इलाके में शनिवार की रात साढ़े आठ बजे अपराधियों ने दुकानदार व कई केसों में आरोपित दीपक कुमार साहनी को पहले ताबड़तोड़ कई चाकू मारा और फिर गोली मार दी. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली सिर को टच करते हुए निकल गयी. इसके साथ ही दो और […]
पटना : कदमकुआं थाने के चूड़ी मार्केट शिवालय इलाके में शनिवार की रात साढ़े आठ बजे अपराधियों ने दुकानदार व कई केसों में आरोपित दीपक कुमार साहनी को पहले ताबड़तोड़ कई चाकू मारा और फिर गोली मार दी. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली सिर को टच करते हुए निकल गयी. इसके साथ ही दो और फायरिंग की. लेकिन वह गोली दीपक को नहीं लगी.
जबकि चाकू शरीर के अन्य अंगों पर प्रहार किया था. दीपक खून से लथपथ गिर पड़ा और अपराधी पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गये. घटना के लोगों ने दीपक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. कदमकुआं पुलिस छानबीन रही है. इधर पुलिस ने इस मामले में छापेमारी कर देर रात अपराधी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
इसमें यह निकल कर आया कि ठेला दुकान लगाने को लेकर बाजार समिति निवासी राजू कुमार से कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था और हत्या उसी का परिणाम है. परिजन राजू को ही हत्या का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. पुलिस राजू को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है. अपराधियों की तस्वीर आ गयी है. पुलिस छापेमारी कर रही है.
दीपक कुमार साहनी शराब व लूट केस के साथ ही अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का आरोपित रहा है. वह जमानत पर था. दीपक पश्चिमी लोहानीपुर का रहने वाला है. दीपक साहनी ग्रुप से भी जुड़ा हुआ था. लेकिन हाल में अपराध छोड़ कर उसने छोटी-सी शृंगार दुकान खोल रखी थी.
कदमकुआं थाने के चूड़ी मार्केट इलाके की घटना, चार की संख्या में थे अपराधी
सूत्रों के अनुसार रात में चार की संख्या में रहे अपराधी उसकी चुड़ी मार्केट स्थित दुकान में पहुंचे और दीपक को इशारा कर बुलाया. दीपक उन लोगों को जानता था और वह बुलाने पर दुकान से बाहर निकल कर उनके पास पहुंचा. इसके बाद किसी बात को लेकर उन लोगों से दीपक का विवाद हुआ और उन लोगों ने ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर दिया. दीपक ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे उन लोगों ने पकड़ रखा था.
इसके अपराधियों में से एक ने पिस्तौल से दीपक के सिर में गोली मार दी. इसके बाद पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गये. घटना के बाद चुड़ी मार्केट शिवालय इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुट गयी.
सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी ने बताया कि दीपक अपराधी था और कई केसों में आरोपित था. इसके साथ ही वह जेल भी गया था. दीपक को मारने वाले की पहचान हो गयी है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि दुकान को लेकर कुछ दिनों पहले एक युवक से विवाद हुआ था और इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया.
शुक्रवार रात की फायरिंग और फिर से शनिवार को भी बरसायी गोलियां
पटना : शुक्रवार की रात अपराधियों ने अपने हथियारबंद साथियों के साथ मिल कर काजीपुर इलाके में मारपीट, तोड़-फोड़ व फायरिंग की थी. घटना के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ी लेकिन फिर भी अपराधियों में डर नहीं हुआ और शनिवार को भी फायरिंग कर दी. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है. हालांकि किसी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. इस घटना को अंजाम देने में अपराधी सोंटी व बिल्ला का नाम सामने आ रहा है.
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
फिर से फायरिंग की घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश था. उन लोगों ने कहा कि शुक्रवार की रात भी फायरिंग की घटना हुई थी. लेकिन फिर से अपराधियों ने फायरिंग कर दी. पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इधर, पुलिस की आेर से काजीपुर इलाके में जवानों को तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही उस इलाके में गश्ती करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement