पटना सिटी. आॅपरेशन विश्वास में चौक थाना पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि पकड़े गये बदमाश के पास से दो देशी पिस्टल व दो कारतूस बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार बदमाशों की योजना दशहरा में लूटपाट करने व व्यापारियों से रंगदारी वसूलने की थी.
पकड़े गये लोगों में कैमाशिकोह के मुन्ना कुमार, अदरक घाट, मालसलामी के विक्की कुमार, कौआखोह के मुन्ना कुमार उर्फ खौफ व जॉनसन राय, कैमाशिकोह के भोलू कुमार व नवाबगंज मालसलामी के मनीष कुमार हैं. पुलिस ने बताया कि मुन्ना उर्फ खौफ हाल ही में जेल से छूटा है. गुरुवार की रात भी दहशत फैलाने के लिए खौफ ने साथियों के साथ मिल कर फायरिंग की थी.
चौक थाने में मनीष के खिलाफ चेन छिनतई का मामला दर्ज है. जॉनसन के खिलाफ शराब सप्लाई का मामला दर्ज है. पुलिस पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
