बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़का गांव में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. किशोरी ने तीन पड़ोसियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 12 मई की रात की बतायी जाती है. पीड़िता ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि 12 मई की रात वह अपने दादा-दादी के साथ थी.
वह रात में अपने आंगन में पानी लेने के लिए गयी तो उसके तीन पड़ोसी गुद्दी मिश्रा, विश्वकर्मा मिश्रा और छोटक मिश्रा घर में आ घुसे. तीनों ने किशोरी का मुंह बंद कर एक कमरे में ले गये और बारी-बारी से दुष्कर्म किया. तीनों ने किसी से कुछ नहीं बताने को कहा. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये.
दो दिन बाद किशोरी किसी तरह 15 मई को महिला थाना पहुंची. इसके बाद सारी बात महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी को बताया. वहीं महिला थानाध्यक्ष ने किशोरी को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी.
सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी हरकत में आये. वहीं महिला थानाध्यक्ष ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी, जहां पुलिस ने गुद्दी मिश्रा को उसके घर से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर महिला थानाध्यक्ष ने मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया.
