8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोले लालू,मोदी को नहीं बनने देंगे पीएम,हिम्मत है तो पाकिस्तान जायें

चिरैया, मोतिहारीः नरेंद्र मोदी देश को बांटना चाहता है. जिसे कभी पूरा नहीं होने दिया जायेगा. गुजरात का दंगा देश की जनता कभी भुला नहीं सकती. ये बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहीं. वे शुक्रवार को घोड़ासहन कॉलेज के खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा […]

चिरैया, मोतिहारीः नरेंद्र मोदी देश को बांटना चाहता है. जिसे कभी पूरा नहीं होने दिया जायेगा. गुजरात का दंगा देश की जनता कभी भुला नहीं सकती. ये बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहीं. वे शुक्रवार को घोड़ासहन कॉलेज के खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा संघ की पार्टी है. नरेंद्र मोदी और नीतीश दोनों के बीच याराना है. उन्होंने कहा कि नीतीश के शासनकाल में अफसरशाही बेलगाम है. बगैर रिश्वत लिए कोई काम नहीं होता.

उन्होंने स्वयं को जेसीबी मशीन बताते हुए कहा कि सबको उखाड़ कर फेंक देंगे. बिहार की वर्तमान सरकार में गरीबों की दुर्दशा हुई है. एपीएल घुस गेल बीपीएल में और बीपीएल घुस गेल एपीएल में. सभा की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष महंत विनोद कुमार दास ने की. जबकि मंच संचालन जिला राजद अध्यक्ष बच्च प्रसाद यादव ने किया. मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव शमशेर आमल, मो असद, उमाशंकर यादव, हीरालाल राय, गोपाल प्रसाद यादव, लव कुमार यादव, राम विनय यादव व मो जहांगीर उपस्थित थे.

आडवाणी को रोका था

दूसरी ओर, चिरैया महादेव साह उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में जात-पात व नफरत की भावना फैला कर फिरका परस्त ताकतें देश की सत्ता हथियाना चाहती हैं. भाजपा और आरएसएस कट्टरपंथी नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. जिसे हम सफल नहीं होने देंगे. लोकसभा चुनाव को देश की चुनावी लड़ाई बताते हुए राजद के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि 1990 में आडवाणी के रथ को रोक हिरासत में लिया था . उसी तरह अब नरेंद्र मोदी को भी हिरासत में लेंगे. मैं देश को बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूं. सामाजिक सद्भाव कायम करने के लिए संघर्ष कर रहा हूं.

हिम्मत है तो पाकिस्तान जायें मोदी

नरेंद्र मोदी को ललकारते हुए कहा कि हिम्मत है तो वे पाकिस्तान जायें. मैं तो कई बार पाकिस्तान की यात्र कर सामाजिक सद्भाव का संदेश दे चुका हूं. सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष बिजुली यादव व संचालन चिरैया विधानसभा के राजद प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने किया. मौके पर लोक सभा प्रत्याशी अनवारूल हक, पूर्व सांसद डॉ एजाज अहमद, पूर्व विधायक हरिशंकर प्रसाद यादव, डॉ शमीम अहमद व संजय ठाकुर उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने शिवहर प्रत्याशी मो अनवारुल हक के लिए वोट मांगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel