23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में वोटिंग बढ़ाने के लिए नमाज के बाद मस्जिदों से हुए ऐलान, मुस्लिम महिलाओं ने गिराए ताबड़तोड़ वोट

भागलपुर में वोटिंग कम हुई. वहीं मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से ऐलान हुए. जानिए ...

बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर दूसरे फेज में होने वाला मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया. पांच लोकसभा क्षेत्रों में 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं भागलपुर संसदीय सीट पर इन पांचों में सबसे कम वोट पड़े. भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में 51.00% वोट डाले गए. इस लोकसभा की 6 विधानसभा में गोपालपुर में सबसे अधिक तो भागलपुर विधानसभा में सबसे कम वोट पड़े. भागलपुर संसदीय सीट की लड़ाई में मुस्लिम मतदाताओं की अहम भूमिका होती है. मुस्लिम मतदाताओं की संख्या यहां काफी अधिक है और इनका वोट किसी उम्मीदवार की जीत-हार में बड़ी भूमिका निभाता है. शुक्रवार को दोपहर तक मतदाताओं का उत्साह जब ढीला पड़ता दिखा तो जुमे की नमाज के बाद वोटिंग बढ़ाने के लिए यहां मस्जिद से भी ऐलान किया गया. मुस्लिम मतदाताओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक उत्साह दिखाया है.

भागलपुर का मतदान प्रतिशत..

भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान काफी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. भागलपुर में कुल 51 प्रतिशत वोट का अनुमान है. लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में ये कम है. तब 57.17 प्रतिशत मतदान हुआ था. विधानसभा वार बात करें तो गोपालपुर में 56 प्रतिशत मतदान हुआ जो सबसे अधिक है. जबकि भागलपुर के शहरी मतदाताओं में ही सुस्ती दिखी. ग्रामीण मतदाताओं में अधिक उत्साह देखा गया.

ALSO READ: बिहार का वोट प्रतिशत दूसरे फेज में UP-MP और महाराष्ट्र से बेहतर रहा, पहले चरण से 10 प्रतिशत अधिक हुआ मतदान

मुस्लिम महिलाएं पुरुषों से आगे..

मुस्लिम समाज की महिलाएं पुरुषों की तुलना में काफी आगे रहीं. सुबह से ही बूथों पर पहुंचकर वो मतदान करती दिखीं. कड़ी धूप और गर्मी के बीच भी वो कतारों में लगकर बूथ पर खड़ी रहकर अपनी बारी का इंतजार करती रहीं. वोट करने के बाद उन्होंने बताया कि मजहब और जाति से ऊपर उठकर इसबार विकास के मुद्दे पर ही मतदान किया है. मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हबीबपुर, चमेलीचक, बरेहपुरा, शाहजंगी,मोजाहिदपुर, तातारपुर, बरारी, हुसैनपुर आदि के मुस्लिम मुहल्ले में पुरुष की तुलना में मुस्लिम महिलाएं ही कतार में अधिक दिखीं. जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम महिलाओं की संख्या बूथों पर और अधिक बढ़ी.

मौसम की मार के बीच मतदान में सुस्ती..

शुक्रवार को प्रचंड गर्मी के बीच मतदान जारी था. सुबह से भागलपुर के शहरी मतदाताओं में सुस्ती दिखायी दे रही थी. भागलपुर विधानसभा में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत महज 3 प्रतिशत था जो 5 बजे 40 प्रतिशत हो गया और कुल 45 प्रतिशत यहां वोट पड़े. वहीं जुमे की नमाज के बाद जब मौसम के तेवर थोड़े नरम हुए तब मुस्लिम वोटरों की संख्या भी बूथों पर बढ़ने लगी. इससे पहले मस्जिदों से वोट प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया गया. एलान करते हुए सभी से वोट करने की अपील की गयी.

जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से हुए ऐलान

जुमा की नमाज के बाद मस्जिदों के इमाम ने लोगों से अपील किया कि वोट प्रतिशत कम होने की जानकारी मिल रही है. ऐसे में वोट प्रतिशत को बढ़ाने की जरूरत है. समाजसेवी रिजवान खान बताते हैं कि मोजाहिदपुर जामा मस्जिद, हुसैनपुर मस्जिद और मोजाहिदपुर पश्चिम टोला के मस्जिदों में इमाम ने लोगों से अपील किया कि वो घर से निकलें और बूथ पर जाकर वोट करें. बरहुपरा में भी जामा मस्जिद व अन्य मस्जिदों से मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया.

मुस्लिम मोहल्लों के बूथों पर दिखा असर, बढ़ा मतदान प्रतिशत..

मस्जिदों से ऐलान का असर भी दिखा और दोपहर तीन बजे के बाद मतदाता अपने मतदान केंद्रों की ओर निकले भी. बूथों पर मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी. शाम 5 बजे बड़ी संख्या में पुरुष, युवा व महिलाएं बूथों पर कतार लगाकर वोट करती दिखीं. मतदान को लेकर काफी उत्साह उनमें देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें