दिल्ली पुलिस शुक्रवार को पहलवान संगीता फोगाट को भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के कार्यालय पर ले गई ताकि उन घटनाक्रमों का नाटकीय रूपांतरण किया जा सके जिसके तहत यौन उत्पीड़न की घटना हुई थी. बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. सूत्रों के अनुसार फोगाट के साथ महिला कांस्टेबल भी थीं. वहीं इस बीच विनेश फोगाट ने बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग एक बार फिर की है.
अपनी ताकत के दमपर महिला पहलवानों कर रहा परेशान
संगीता फोगाट को भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष के कार्यालय में जाने के बाद यह खबरें आने लगी थी कि पहलवान और बृजभूषण सिंह के बीच समझौते की बात चल रही है. इन्हीं अफवाहों के बीच विनेश फोगाट ने ट्वीट कर फिर कहा कि ‘बृजभूषण की यही ताकत है. वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है, इसलिए उसकी गिरफ़्तारी जरूरी है. पुलिस हमें तोड़ने की बजाए उसको गिरफ्तार कर ले तो इंसाफ की उम्मीद हैं वरना नहीं. महिला पहलवान पुलिस जांच के लिए क्राइम साईट पर गयीं थीं लेकिन मीडिया में चलाया गया कि वे समझौता करने गई हैं’
बजरंग पूनिया ने भी ट्वीट कर कही बड़ी बात
इस मामले पर बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर कहा कि महिला पहलवान पुलिस जांच के लिए क्राइम साईट पर गई, लेकिन मीडिया में चलाया कि वे समझौता करने गई हैं. बृजभूषण की यही ताकत है. वह बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान कर रहा है. उसकी गिरफ्तारी जरूरी है. पुलिस की हमें तोड़ने की कोशिश’.
दिल्ली पुलिस ने कहा पहलवानों को घर नहीं ले जाया गया
मीडिया में काफी देर तक यह खबरे चलती रही कि दिल्ली पुलिस संगीता फोगाट को बृजभूषण सिंह के घर ले गई. हालांकि इन खबरों का दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने खंडन किया है. दिल्ली पुलिस डीसीपी ने ट्वीट कर कहा कि ‘महिला पहलवान के ब्रज भूषण सिंह के घर जाने वाली बात पर ग़लत खबरें चल रहीं है. कृपया अफ़वाहों पर ध्यान ना दें. दिल्ली पुलिस की तरफ़ से महिला पहलवान को भारतीय कुश्ती महासंघ कार्यालय तफ़तीश के विषय में ले जाया गया था.’