30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Asian Hockey Champions Trophy 2023: इंडिया ने लिया चाइना से हार का बदला

रांची के मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में सोमवार को भारत ने अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है. भारत ने चीन को 2-1 से जबकि जापान ने थाईलैंड को 4-0 से शिकस्त दी.

रांची: भारत और जापान की महिला हॉकी टीम ने रांची के मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में सोमवार को अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली. भारत ने चीन को 2-1 से जबकि जापान ने थाईलैंड को 4-0 से शिकस्त दी. वहीं, एक अन्य मुकाबले में मलेशिया ने कोरिया को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. वर्ल्ड नंबर-7 भारतीय टीम ने एशियाई खेलों 2023 की स्वर्ण पदक विजेता चीन के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की और पहले क्वार्टर के अंदर ही अपना खाता खोल लिया. मेजबान टीम के लिए यह गोल दीपिका ने 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए किया. चार बार के एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के लिए दूसरा गोल मिडफील्डर सलीमा टेटे के स्टिक से 26वें मिनट में मैदानी गोल के रूप में आया. हालांकि चीन ने भी तीसरे क्वार्टर में गोल करके अपना खाता खोल लिया. टीम के लिए यह गोल जियाकी झोंग ने 41वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा.

Ranchi: The women’s hockey team of India and Japan registered their third consecutive win on Monday in the Jharkhand Women’s Asian Hockey Champions Trophy 2023 held at Jaipal Singh Munda Astroturf Hockey Stadium in Marang Gomke, Ranchi. India defeated China 2-1 while Japan defeated Thailand 4-0. Meanwhile, in another match, Malaysia held Korea to a 1-1 draw. World number-7 Indian team made an aggressive start against Asian Games 2023 gold medal winner China and opened its account within the first quarter itself. Deepika scored this goal for the host team through a penalty corner in the 15th minute. The second goal for the four-time Asian Games bronze medalist Indian team came in the form of a field goal in the 26th minute from the stick of midfielder Salima Tete. However, China also opened its account by scoring a goal in the third quarter. This goal for the team was scored by Jiaqi Zhong on the penalty corner in the 41st minute.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें