सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और मैट पाविच (Mate Pavic) की भारत और क्रोएशिया के खिलाड़ियों की जोड़ी विंबलडन 2022 के मिश्रित युगल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. इसके साथ ही सानिया मिर्जा ने अपने आखिरी विंबलडन को भी यादगार बनाया. सानिया मिर्जा मिक्स्ड डबल में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची हैं.
सानिया-पाविच की जोड़ी को जॉन पीयर्स और गैब्रिएला डाब्रोवस्की को क्वार्टर फाइनल में हराया
सानिया मिर्जा और मैट पाविच की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया जॉन पीयर्स और कनाडा के गैब्रिएला डाब्रोवस्की की जोड़ी को हराया. सानिया-पाविच की जोड़ी ने पीयर्स-गैब्रियला की जोड़ी को 6-4, 3-6 और 7-5 से हराया.
पहले सेट में जीत दर्ज करने के बाद दूसरे सेट में सानिया-पाविच की जोड़ी को मिली हरारी हार
सानिया मिर्जा और मैट पाविच की जोड़ी ने पहले सेट में गैब्रिएला-पीयर्स की जोड़ी को 6-4 से हराया. लेकिन दूसरे सेट 3-6 से करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि सानिया-पाविच की जोड़ी ने शानदार वापसी की और तीसरे सेट को 7-5 से जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया.
इवान डोडिग और लतीशा चान की जोड़ी को हराकर सानिया-पाविच की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया था
सानिया और पाविच ने शुरुआती दौर में स्पेन के डेविड वेगा हर्नांडेज और जॉर्जिया की नतेला जालामिइजे की जोड़ी को 6-4, 3-6, 7-6 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाया था.
करियर का आखिरी सत्र खेल रही हैं सानिया मिर्जा
भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपना आखिरी विंबलडन खेल रही हैं. उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह उनके करियर का आखिरी सत्र है. विंबलडन के बाद सानिया मिर्जा टेनिस से संन्यास ले लेंगी.