19.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khelo India University Games का उपराष्ट्रपति ने किया उद्घाटन, 275 गोल्ड के लिए 3878 दावेदार

खेला इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 24 अप्रैल से 3 मई तक किया जा रहा है. जिसमें स्टार निशानेबाज मनु भाकर, फर्राटा क्वीन दुती चंद और तैराक श्रीहरि नटराज समेत कई ओलंपियन भाग लेंगे.

बेंगलुरु में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games ) का उद्घाटन रविवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया. उद्घाटन समारोह कांतिवीरा स्टेडियम में रखा गया था. इस कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, राज्यपाल थावर चंद गहलोत और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे. उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, हार-जीत खेल का हिस्सा है. मैं तो कहूंगा कि आप खेल की भावना का सम्मान करिए और आगे बढ़ें. मुझे भरोसा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी जो छात्र यूनिवर्सिटी खेलों में खेल रहे हैं उनको भविष्य में आप देश के लिए खेलते हुए देखेंगे.

आप अपने पंख खोलो और जितना उड़ सकते हो उड़ो : कर्नाटक के मुख्यमंत्री

खेलो इंडिया के उद्घाटन कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, आप अपने पंख खोलो और जितना उड़ सकते हो उड़ो. जो भी असंभव हो उसे अपने प्रयास से संभव कर दिखाओ. उन्होंने आगे कहा, यूनिवर्सिटी एक ऐसी जगह है जहां आपको हर क्षेत्र में बेहतर होने का मौका मिलता है. यही समय है जब आपको बाहर निकलकर साहसी कार्य करना चाहिए.

Also Read: India vs South Africa T20 Series : BCCI ने की भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज की घोषणा, देखें पूरा शेड्यूल

24 अप्रैल से 3 मई तक खेलो इंडिया का आयोजन

खेला इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 24 अप्रैल से 3 मई तक किया जा रहा है. जिसमें स्टार निशानेबाज मनु भाकर, फर्राटा क्वीन दुती चंद और तैराक श्रीहरि नटराज समेत कई ओलंपियन भाग लेंगे. इनमें 189 विश्वविद्यालयों के 3878 खिलाड़ी 20 विधाओं में भाग लेंगे और 275 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे. सहयोगी स्टाफ और तकनीकी अधिकारियों को मिलाकर कुल भागीदारी 7500 होगी.

योगासन और मलखम्ब का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी में डेब्यू

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में इस बार दो देशी खेलों योगासन और मलखम्ब पदार्पण करेंगे. इस खेलों का थीम इस बार पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए हरित खेलों के रूप में आयोजित किया जा रहा है.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का बजट 35 करोड़ रुपये

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में करीब 35 करोड़ रुपये का खर्च कर अनुमान है. इसका बजट 35 करोड़ रुपये रखा गया है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, इतनी संख्या में प्रतियोगी और अत्याधुनिक स्टेडियमों पर तकनीकी दक्षता के साथ आयोजन से यह देश के सबसे भव्य यूनिवर्सिटी खेल होंगे.

समापन समारोह में हिस्सा लेंगे गृहमंत्री अमित शाह

खेलो इंडिया यूनवर्सिटी गेम्स का समापन 3 मई को होना है. समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे. कर्नाटक राज्य ने इन खेलों को हरित खेल बनाने के लिये पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था सुनिश्चित की है जिसके तहत जीरो वेस्ट और जीरो प्लास्टिक खेल होंगे.

पहला सत्र का आयोजन हुआ था भुवनेश्वर में

खेलो इंडिया यूनवर्सिटी गेम्स का पहला सत्र भुवनेश्वर में फरवरी 2020 में आयोजित हुआ था जिसमें 3182 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जो 158 यूनिवर्सिटी और कॉलेज से थे. पंजाब 46 पदक जीतकर चैम्पियन रहा था जिसमें 17 स्वर्ण पदक थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel