22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

US Open 2025: भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, युकी भांबरी और माइकल वीनस की जोड़ी सेमीफाइनल में

US Open 2025: भारतीय टेनिस स्टार युकी भांबरी ने न्यूजीलैंड के माइकल वीनस संग यूएस ओपन 2025 पुरुष डबल्स सेमीफाइनल में जगह बनाई. यह युकी भांबरी का पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल है, इसके साथ ही भारत ने रच दिया नया इतिहास.

US Open 2025: भारतीय टेनिस स्टार युकी भांबरी ने अमेरिकी ओपन 2025 में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. भांबरी ने अपने न्यूजीलैंड के पार्टनर माइकल वीनस के साथ मिलकर पुरुष डबल्स वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. यह युकी भांबरी के करियर का पहला ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल है, जिससे उन्होंने भारतीय टेनिस इतिहास में नया अध्याय लिख दिया है.

भांबरी-वीनस को मिला सेमीफाइनल का टिकट

यूएस ओपन के रोमांचक क्वार्टरफाइनल में भांबरी-वीनस की जोड़ी ने 11वीं वरीयता प्राप्त निकोला मेकटिक और राजीव राम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. यह मुकाबला 2 घंटे 37 मिनट तक चला, जिसमें भारतीय-कीवी जोड़ी ने शानदार तालमेल दिखाया और 6-3, 7-6, 6-3 से सीधा सेटों में जीत दर्ज की. इस जीत ने युकी भांबरी को उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि दिलाई. अब यह जोड़ी सेमीफाइनल में ब्रिटेन की नेल स्कुप्स्की और जो सालिसबरी का सामना करेगी.

विश्व रैंकिंग में भारत के शीर्ष खिलाड़ी

युकी भांबरी वर्तमान में पुरुष डबल्स की विश्व रैंकिंग में 32वें स्थान पर हैं और यही वजह है कि वह इस समय भारत के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त डबल्स खिलाड़ी हैं. उनके लिए यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि इससे पहले वह ग्रैंड स्लैम में कभी क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए थे. 2024 में उन्होंने फ्रांसीसी खिलाड़ी अल्बानो ओलिवेट्टी के साथ यूएस ओपन का प्री-क्वार्टरफाइनल खेला था, लेकिन इस बार उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.

क्वार्टरफाइनल तक का सफर

यूएस ओपन में भांबरी और वीनस ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया. पहले दौर में उन्होंने अमेरिकी जोड़ी मार्कोस गिरोन और लर्नर टिएन को 6-0, 6-3 से आसानी से हराया. इसके बाद प्री-क्वार्टरफाइनल में उन्होंने कोलंबिया के गोंजालो एस्कोबार और मैक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला की जोड़ी को 6-1, 7-5 से मात दी. राउंड ऑफ 16 में चौथी वरीयता प्राप्त जर्मन जोड़ी टिम पुइट्ज़ और केविन क्राविएट्ज़ पर 6-4, 6-4 से जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल का टिकट पाया. लगातार मजबूत प्रदर्शन करते हुए उन्होंने साबित कर दिया कि उनका सफर किसी भी तरह से संयोग नहीं है.

भारतीय टेनिस के लिए बड़ी कामयाबी

युकी भांबरी का ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचना भारतीय टेनिस के लिए बेहद महत्वपूर्ण क्षण है. भारत लंबे समय से डबल्स में लिएंडर पेस, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना जैसे दिग्गजों पर निर्भर रहा है. अब भांबरी के इस ऐतिहासिक सफर ने नई पीढ़ी के लिए उम्मीदें जगाई हैं. उनकी रैंकिंग और प्रदर्शन से यह साफ है कि आने वाले समय में वह भारतीय टेनिस को वैश्विक स्तर पर और ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

US Open 2025: करोलिना मुचोवा को हराकर नाओमी ओसाका सेमीफाइनल में पहुंची, मुकाबला अमांडा अनिसिमोवा से होगा

IPL को लगा GST का बड़ा झटका, फैंस की जेब पर पड़ेगा असर, इतने महंगे हुए टिकट

ED ने शिखर धवन को भेजा नोटिस, ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में पुछताछ के लिए बुलाया

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel