28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाहिद आफरीदी की हुई मौत? वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

Shahid Afridi Viral Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया गया है कि अफरीदी का निधन हो गया है और उन्हें कराची में दफनाया गया है. इस वीडियो में दो न्यूज एंकर स्टूडियो में बैठे नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक महिला एंकर गंभीर लहजे में यह खबर पढ़ रही हैं.

Shahid Afridi Viral Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाहिद खान अफरीदी को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी मौत की खबर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अफरीदी का निधन हो गया है और उन्हें कराची में सुपुर्द-ए-खाक किया जा चुका है. इस दावे ने न सिर्फ फैंस को चौंका दिया बल्कि क्रिकेट जगत में भी हलचल मचा दी.

वायरल वीडियो में क्या है?

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दो न्यूज एंकर स्टूडियो में बैठे नजर आ रहे हैं. महिला एंकर गंभीर लहजे में कहती हैं कि “पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का निधन हो गया है.” इसके बाद वीडियो में यह भी बताया जाता है कि अफरीदी को कराची में दफनाया जा चुका है और कई अधिकारियों ने शोक जताया है.

आखिर क्या है पूरी है?

जांच करने पर सामने आया कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है और इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया है. असल में, इस वीडियो में एंकर की आवाज और शब्दों को मॉर्फ कर शाहिद अफरीदी के नाम का इस्तेमाल किया गया है. जबकि मूल खबर का संबंध पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) के नेता अब्बास खान अफरीदी से है जिनका हाल ही में गैस लीक हादसे में निधन हुआ था.

अफरीदी पूरी तरह स्वस्थ और सक्रिय

गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी हाल के दिनों में कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आए हैं और उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय भी रखी है. वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं और उनकी ओर से फिलहाल किसी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी या बीमारी की जानकारी सामने नहीं आई है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel