19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिकेट के बाद फुटबॉल में भी पाकिस्तान की फजीहत, SAFF U 17 चैंपियनशिप में 3-2 से हराया

SAFF U17 Championship 2025: सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हराया. रहान अहमद के विजयी गोल से भारत सेमीफाइनल में नेपाल से भिड़ेगा, जबकि पाकिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश से होगा.

SAFF U17 Championship 2025: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हर खेल मुकाबला खास होता है. चाहे क्रिकेट हो या फुटबॉल, दोनों टीमों की भिड़ंत रोमांच और जोश से भरपूर रहती है. श्रीलंका में चल रही सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप (SAFF U17 Championship) में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. कोलंबो रेसकोर्स स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3-2 से मात दी और सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया.

उतार-चढ़ाव से भरा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया यह मैच दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा. शुरुआत में ही भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए बढ़त बनाई. लेकिन पाकिस्तान ने भी हार नहीं मानी और बराबरी हासिल कर ली. हाफ टाइम तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा.

दूसरे हाफ में खेल और भी दिलचस्प हो गया. भारत ने 63वें मिनट में दूसरा गोल किया, लेकिन पाकिस्तान ने 70वें मिनट में शानदार वापसी करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया. इसके बाद खेल का असली रोमांच शुरू हुआ. 74वें मिनट में भारत की ओर से निर्णायक गोल हुआ और यही गोल टीम की जीत का कारण बना.

भारतीय गोल स्कोरर बने हीरो

इस मुकाबले में भारत की तरफ से दल्लुलमुआन गांगटे, गुंलेइबा वांगकेइराकपम और रहान अहमद गोल करने में सफल रहे. इन तीनों खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल और तेज आक्रमण से पाकिस्तान की डिफेंस लाइन को बार-बार परेशान किया. रहान अहमद का विजयी गोल मैच का सबसे अहम पल साबित हुआ.

पाकिस्तानी खिलाड़ी का अनोखा जश्न

इस मुकाबले में सिर्फ गोल ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की भावनाएं भी सुर्खियों में रहीं. पाकिस्तान की ओर से गोल करने वाले मुहम्मद अब्दुल्ला ने अपने जश्न से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने मैदान के किनारे जाकर चाय पीने का अभिनय किया. यह जश्न सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि भारत-पाकिस्तान मैचों में चाय अक्सर तंज और मजाक का हिस्सा रही है.

सेमीफाइनल में भारत-नेपाल भिड़ंत

भारत ने इस जीत के साथ ग्रुप-बी में टॉप पोजीशन हासिल की और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला नेपाल से होगा, जबकि पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होगा. दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 25 सितंबर को खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, कप्तान बावुमा टीम से बाहर, डी कॉक का संन्यास से यू-टर्न

मुझे फर्क नहीं पड़ता… शर्मनाक हरकत करने के बाद साहिबजादा फरहान ने दिया बड़ा बयान

IND vs PAK: लोकल लीग टीम जैसी… एशिया कप में पाकिस्तान की हार के बाद श्रीकांत ने कही बड़ी बात

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel