37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Malaysia Masters 2024: PV Sindhu का खिताबी सूखा बरकरार, नहीं लांघ पाईं ‘चीनी दीवार’

Malaysia Masters 2024: भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु को मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा है. मुकाबले में चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी वांग झी यी ने पहला गेम हारने के बावजूद खिताब से वंचित कर दिया.

Malaysia Masters 2024: भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु को मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा है. मुकाबले में चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी वांग झी यी ने पहला गेम हारने के बावजूद खिताब से वंचित कर दिया. बता दें, ये फाइनल मुकाबला इन दोनों खिलाड़ियों के बीच एक घंटे 19 मिनट तक चला. आपकी जानकारी के लिए बता दें, सिंधु ने आखिरी बार 2022 में सिंगापुर ओपन टूर्नामेंट जीता था. जिसके बाद वह चोटिल हो गई थी और उनका फॉर्म भी खराब हो गया था. बता दें, इस मुकाबले के बाद वह अब पेरिस ओलंपिक में खेलते हुए नजर आएगी. चिंता की बात ये हैं कि पेरिस ओलंपिक से पहले सिंधु के हाथ से खिताब फिसला उन्हें सोचने पर मजबूर करता है.

Malaysia Masters 2024: फाइनल में सिंधु ने की अच्छी शुरुआत

खेले गए फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु की शुरुआत अच्छी रही. उन्होंने पहला गेम 21-16 से अपने नाम किया. वहीं दूसरे गेम में वांग झी यी ने बेहतरीन वापसी कर 21-5 से जीत दर्ज की. इसके बाद तीसरे और निर्णायक गेम में भी झांग का प्रदर्शन लाजवाब रहा. इस गेम में भी शुरुआती बढ़त बनाने के बावजूद सिंधु लय बरकरार नहीं रख सकीं और झांग लगातार उन पर दबाव बनाते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया. जिसके बाद मुकाबले में झांग ने सिंधु को 21-16, 21-5, 21-16 से पराजित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें