22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vinesh Phogat Retirement : विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, कहा- मैं हार गई

Paris Olympics 2024:  भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.

Vinesh Phogat Retirement : भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. बीते 7 अगस्त को ही उन्हें बढ़े हुए वजन की वजह से पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 में में फाइनल ले ठीक पहले डिसक्वालिफाई घोषित कर दिया गया था.

जानकारी के लिए बता दें कि विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान है. लेकिन अचानक बदले घटनाक्रम से स्वर्ण जीतने का सपना देख रहीं विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने कुश्ती को अलविदा कह दिया. आइए एक नजर डालते हैं पीछले 48 घंटों के घटनाक्रम पर.

विनेश ने मां से कहा माफ करना मैं हार गई

सोशल मीडिया साइट एक्स ‘X’ पर पोस्ट करते हुए विनेश फोगाट लिखती हैं- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी.” विनेश फोगाट ने बुधवार 7 अगस्त को खेल पंचाट (केस) में ओलंपिक फाइनल से खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील की. उन्होंने मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से रजत पदक दिया जाए।

विनेश से मिली पीटी उषा कहा- अयोग्य ठहराने से निराश  

इंडियन ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा एक बयान जारी करते हुए कहती हैं- ओलंपिक खेलों की महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग प्रतियोगिता से विनेश को अयोग्य ठहराए जाने से मैं स्तब्ध और निराश हूं। मैं कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिली और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। हम विनेश को सभी चिकित्सा और भावनात्मक सहायता प्रदान कर रहे हैं।

Whatsapp Image 2024 08 08 At 07.52.19
Vinesh phogat retirement : विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, कहा- मैं हार गई 2

विनेश फोगाट ने एक दिन में जीते 3 मैच

विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी में मंगलवार 6 अगस्त को 3 मैच खेले थे. विनेश फोगाट ने प्री-क्वार्टर फाइनल में टोक्यो ओलिंपिक की चैंपियन यूई सुसाकी को 3-2 से हराया था. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की महिला पहलवान ओक्साना लिवाच को 7-5 से पटखनी दी. सेमीफाइनल में उन्होंने क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से सिकस्त दी थी. लेकिन 100 ग्राम ज्यादा वेट होने की वजह से विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया. बुधवार को विनेश फोगाट का वजन उनकी तय कैटेगरी 50 किलोग्राम से मात्र 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें