शिकागो :2007 से 2012 के बीच अपने कैरियर के दौरान अमेरिकी फुटबॉल जगत में लोकप्रिय हुए डेविड बैकहम उन 33 खिलाड़ियों में से हैं जो अमेरिकी राष्ट्रीय फुटबाॅल हाल आॅफ फेम की दौड़ में शामिल हैं.
इनमें अमेरिकी फुटबाॅल टीम के अहम सदस्य डिफेंडर स्टीव चेरुंडोलो, मिडफील्डर पाब्लो मास्टरोनी और फारवर्ड ब्रायन चिंग शामिल हैं. महिला खिलाड़ियों में गोलकीपर ब्रायना स्करी, डिफेंडर केट सोबरेरो और हीथर मिट्स प्रमुख हैं.
इनके लिए मतदान पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीम के कोच, मेजर लीग और महिला फुटबॉल लीग प्रबंधन, अमेरिकी फुटबाॅल महासंघ के प्रतिनिधि, हाल आफ फेमर और मीडिया मतदान करेंगे.