15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब सानिया मिर्जा के ड्रेस पर हंगामा, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल की शिकार

नयी दिल्‍ली : भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. इस बार वो अपने खेल को लेकर नहीं बल्कि अपने पहनावे को लेकर चर्चा में हैं. सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तसवीर पोस्‍ट की है जिसे लेकर उन्‍हें निशाने पर लिया जा रहा है. उनके खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी […]

नयी दिल्‍ली : भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. इस बार वो अपने खेल को लेकर नहीं बल्कि अपने पहनावे को लेकर चर्चा में हैं. सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तसवीर पोस्‍ट की है जिसे लेकर उन्‍हें निशाने पर लिया जा रहा है. उनके खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी जा रही हैं. उन्‍हें ट्रोल का शिकार होना पड़ रहा है.

दरअसल सानिया ने भारतीय परिधान में एक सुंदर सी अपनी तसवीर सोशल मीडिया में पोस्‍ट किया है. जिसमें कोई भी आपत्तिजनक जैसी बात नहीं है, दुखद यह है कि कट्टरपंथी लोग इसे सुंदर कहने के बजाय, उनकी ड्रेस पर टिप्पणी कर रहे हैं. हालांकि सानिया पहली बार अपने ड्रेस को लेकर निशाने पर नहीं हैं बल्कि उन्‍हें कई बार लोगों के भद्दे कमेंट्स का शिकार होना पडा़ है.

सानिया ने फेसबुक पर लहंगे के साथ एक अपनी तसवीर पोस्‍ट की तो उन्‍हें कुछ लोगों ने इसलाम के मुताबिक कपड़े पहनने की नसीहत दे डाली. हालांकि इसपर विरोध करते हुए कुछ लोगों ने सानिया का साथ दिया.गौरतलब हो कि इससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सामी को लेकर भी ऐसा ही वाक्‍या हुआ था. शमी ने अपनी और पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की थी. जिसमें उनकी पत्नी ने बिना बांह वाली ड्रेस पहनी थी.
मोहम्मद शमी की पत्नी ने जो ड्रेस पहनी है, उसे कहीं से भी अश्लील नहीं कहा जा सकता है. लेकिन फिर भी लोगों ने उसे गलत करार देते हुए बुर्के में रहने की नसीहत दे डाली. हालांकि शमी के समर्थन में भी कई लोग सामने आये हैं और कहा है कि शमी जैसे प्रगतिशील और साहसी मुसलमानों की देश को जरूरत है.
* सानिया मिर्जा की स्कर्ट पर भी उठे थे सवाल
मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने जब अपने कैरियर की शुरुआत की थी तो कट्टरपंथियों ने उनके छोटे स्कर्ट पर सवाल उठाये थे, लेकिन सानिया ने अपने खेल से सबका मुंह बंद कर दिया और बेतुकी टिप्पणियों को नजरअंदाज कर दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel