13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीयाल मैड्रिड के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किया नया अनुबंध

मैड्रिड :दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रीयाल मैड्रिड के साथ ही संन्यास लेने की तैयारी कर ली है क्योंकि उन्होंने इस दिग्गज क्लब के साथ नये अनुबंध की हामी भर दी है जिस पर आज हस्ताक्षर होंगे और यह 2021 तक होगा. मैड्रिड ने कल बयान जारी करके कहा, ‘‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो का अनुबंध बढ़ाने का […]

मैड्रिड :दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रीयाल मैड्रिड के साथ ही संन्यास लेने की तैयारी कर ली है क्योंकि उन्होंने इस दिग्गज क्लब के साथ नये अनुबंध की हामी भर दी है जिस पर आज हस्ताक्षर होंगे और यह 2021 तक होगा.

मैड्रिड ने कल बयान जारी करके कहा, ‘‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो का अनुबंध बढ़ाने का आधिकारिक कार्यक्रम सोमवार सात नवंबर दोपहर एक बजकर 30 मिनट तक सेंटियागो बर्नाब्यू स्टेडियम के प्रेसीडेंशियल बाक्स में होगा.” बयान के अनुसार, ‘पुर्तगाल का यह फारवर्ड समारोह में अपना अनुबंध 30 जून 2021 तक बढ़ाएगा जिसमें क्लब के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज और खिलाडी स्वयं भी मौजूद रहेगा.”

इकतीस साल के रोनाल्डो गैरेथ बेल, लुका मोड्रिक और टोनी कू्रज के नक्शेकदम पर चलते हुए हाल के वर्षों में क्लब के साथ अनुबंध बढ़ाने को राजी हुए हैं. इस बीच क्लब फीफा के एक साल के स्थानांतरण प्रतिबंध की शुरुआत से जूझने की तैयारी भी कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें