32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नरसिंह यादव का डोप टेस्ट में फेल होना साजिश का हिस्सा हो सकता है : कुश्ती महासंघ

नयी दिल्ली : साई सेंटर सोनीपत में नरसिंह यादव के कमरे में रहने वाले संदीप यादव के भी डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद डब्ल्यूएफआई ने कहा कि इससे शक पक्का हो गया है कि इसमें कोई साजिश हुई है.भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा ,‘‘ शिविर में नरसिंह के […]

नयी दिल्ली : साई सेंटर सोनीपत में नरसिंह यादव के कमरे में रहने वाले संदीप यादव के भी डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद डब्ल्यूएफआई ने कहा कि इससे शक पक्का हो गया है कि इसमें कोई साजिश हुई है.भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा ,‘‘ शिविर में नरसिंह के रुममेट को भी उसी पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया जिससे साफ पता चलता है कि यह साजिश है. दोनों पहलवान रुममेट होने के कारण एक ही सप्लीमेंट्स ले रहे थे.’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसके नमूने में स्टेरायड की मात्रा काफी ज्यादा मिली है जिस पर यकीन करना मुश्किल है. लगता है कि जान बूझकर ऐसा किया गया है. कोई इतना ज्यादा डोज क्यों लेगा.’ यह पूछने पर कि क्या शिविर में कोई और भी डोप टेस्ट में नाकाम रहा, उन्होंने ना में जवाब दिया. उन्होंने कहा ,‘‘ सिर्फ ये दोनों ही नाकाम रहे जिससे साफ पता चलता है कि कुछ गडबड है.’ राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने कल इसकी पुष्टि की थी कि नरसिंह के बी नमूने में भी प्रतिबंधित स्टेरायड के अंश पाये गए हैं.

वह कल नाडा की अनुशासन पेनल के सामने पेश हुआ था. पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले नरसिंह का रियो ओलंपिक के लिये चयन विवादित हालात में हुआ था क्योंकि ओलंपिक दोहरे पदक विजेता सुशील ने 74 किलो वर्ग में दावेदारी ठोकी थी. नरसिंह ने चूंकि विश्व चैम्पियनशिप के जरिये कोटा हासिल किया था डब्ल्यूएफआई और दिल्ली उच्च न्यायालय दोनों ने सुशील की मांग खारिज कर दी. नरसिंह को हालांकि इसके लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. नरसिंह ने भी खुद को बेकसूर बताते हुए कहा था ,‘‘ यह मेरे खिलाफ साजिश है. मैने कभी कोई प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें