वाराणसी : पूर्व ओलंपियन और हॉकी के जादूगर मोहम्मद शाहिद को आज यहां हजारों खेल प्रेमियों ने भावुक माहौल में अश्रूपूरित विदाई दी. उन्हें आज शाम टकटकपुर कब्रगाह में दफनाया गया. शाहिद के शव को कल दिल्ली से लाकर उनके मकबूल आमल रोड स्थित आवास पर रखा गया था जहां उनके अंतिम दर्शन के लिये उनके हजारों चाहने वाले पहुंचे थे.
शाहिद के करीबी मित्र जफर इकबाल के अलावा ओलंपियन अशोक कुमार, सुजित कुमार, आर पी सिंह, शकील अहमद और सरदार सिंह ने उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की. विभिन्न दलों के नेताओं ने भी इस हॉकी दिग्गज को श्रद्वांजलि दी. वह विश्व कप विजेता अशोक कुमार और उनके करीबी मित्र जफर इकबाल थे जिन्होंने शाहिद के शव पर भारतीय तिरंगा लपेटा. उनके शव को दयाम खान मस्जिद में भी जनाजे की नमाज के लिये रखा गया था.