21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सानिया रियो ओलंपिक के लिये तैयार, लेकिन पदक को लेकर कयास नहीं

मुंबई : शीर्ष टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अगले महीने होने वाले ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्होंने रियो खेलों में पदक जीतने की भविष्यवाणी करने से इनकार कर दिया. सानिया खेलों में महिला युगल वर्ग में प्रार्थना थोम्बरे और मिश्रित युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना के साथ जोडी बनायेंगी. […]

मुंबई : शीर्ष टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अगले महीने होने वाले ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्होंने रियो खेलों में पदक जीतने की भविष्यवाणी करने से इनकार कर दिया. सानिया खेलों में महिला युगल वर्ग में प्रार्थना थोम्बरे और मिश्रित युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना के साथ जोडी बनायेंगी. उन्होंने कहा कि वह ओलंपिक के लिये उसी तरह तैयार हैं जिस तरह से वह हर बडे टूर्नामेंट के लिये तैयारी करती हैं.

उनसे जब रियो में पदक जीतने के बारे में पूछा गया तो इस खिलाडी ने कहा, ‘‘आप प्रत्येक टूर्नामेंट के खेलने की कोशिश करती हो, हर मैच शिद्दत से खेलते हो, अपना सर्वश्रेष्ठ देते हो और शायद पदक के साथ भी लौटते हो. अगर आप पदक नहीं जीत पाते तो आप दोबारा प्रयास करते हो. आप बैठ नहीं सकते और न ही यह भविष्यवाणी कर सकते हो कि क्या होने वाला है.

‘ सानिया की आत्मकथा ‘ऐस अगेनस्ट ऑड्स’ कल यहां बीती रात बालीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने लांच की. बोपन्ना के साथ उनके तालमेल के बारे में पूछने पर सानिया ने कहा, ‘‘हमारे बीच अच्छा तालमेल है. मैं और रोहन एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं. हम एक साथ काफी खेल चुके हैं. इसलिए हम एक साथ ओलंपिक में खेलने के लिये तैयार हैं. ‘

महिला युगल में दुनिया की नंबर एक खिलाडी सानिया ने कहा कि ओलंपिक में सफलता हासिल करने के लिये प्रत्येक को खुद को प्रेरित करना होता है लेकिन सबसे बडी प्रेरणा देश के लिए खेलना होती है. उन्होंने कहा, ‘‘आपको खुद अपनी प्रेरणा बनना होता है, आपको वहां होना होता है क्योंकि आप वहां (ओलंपिक में) होना चाहते हो. सबसे बडी प्रेरणा अपने देश के लिए खेलने से होती है और इससे बडी प्रेरणा कोई नहीं हो सकती. ‘

इस 29 वर्षीय खिलाडी से जब पूछा गया कि क्या वह जीका वायरस से चिंतित हैं क्योंकि इसकी वजह से कुछ टेनिस खिलाडियों ने ओलंपिक से हटने का फैसला किया है तो सानिया ने कहा, ‘‘मैं रियो ओलंपिक के लिए जा रही हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि हम कोशिश करेंगे और जितनी सावधानियां बरत सकते हैं, बरतेंगे. लेकिन ऐसी कोई चीज नहीं है जैसे कि कोई इंजेक्शन या कुछ जिसे आप ले सकते हो. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहले ही ‘येलो फीवर’ का इंजेक्शन ले लिया है जिसे सावधानी के तहत लेना था. हम देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं लेकिन मैं ओलंपिक जा रही हूं. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें