10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट : भारत ने अर्जेन्टीना को बराबरी पर रोका

वेलेंसिया : भारतीय हॉकी टीम ने छह देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के रोमांचक राउंड रोबिन मुकाबले में आज यहां अर्जेन्टीना को 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया. दोनों टीमों ने मैच की धीमी शुरुआत की लेकिन अर्जेन्टीना ने पहला क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले मातियास पेरेडेस के गोल की मदद से बढ़त बना […]

वेलेंसिया : भारतीय हॉकी टीम ने छह देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट के रोमांचक राउंड रोबिन मुकाबले में आज यहां अर्जेन्टीना को 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया. दोनों टीमों ने मैच की धीमी शुरुआत की लेकिन अर्जेन्टीना ने पहला क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले मातियास पेरेडेस के गोल की मदद से बढ़त बना ली.

भारत ने दूसरे क्वार्टर में शानदार मूव बनाया लेकिन गोलमुख के समीप रमनदीप पर विरोधी टीम ने फाउल किया जबकि उन्हें सिर्फ गोलकीपर को पछाड़ना था. भारत को ऐसे में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे रुपिंदर पाल सिंह ने गोल में बदलकर 16वें मिनट में भारत को बराबरी दिला दी.

गोंजालो पेइलाट ने इसके बाद अर्जेन्टीना के पहले पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला जबकि लुकास विला ने मैदानी गोल दागते हुए टीम को 3-1 से आगे किया. मध्यांतर तक यही स्कोर रहा. तीसरे क्वार्टर में भारत कई प्रयास करने के बावजूद गोल नहीं कर पाया. टीम को पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन रुपिंदर के प्रयास को अर्जेन्टीना के गोलकीपर ने नाकाम कर दिया.

अंतिम क्वार्टर में भारत ने जोरदार वापसी की. भारत ने अच्छा मूव बनाया जिसके बाद गेंद दानिश मुज्तबा के पास पहुंची जिन्होंने भारी दबाव के बीच इसे रमनदीप के पास पहुंचाया. रमनदीप ने इसके बाद गोल करने में कोई गलती नहीं की.

रमनदीप, सुनील और आकाशदीप की तिकडी ने अर्जेन्टीना के डिफेंस को काफी परेशान किया. देविंदर ने इसके बाद 57वें मिनट में गोल दागते हुए स्कोर 3-3 कर दिया. अर्जेन्टीना को पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन श्रीजेश ने शानदार बचाव किया. भारत अपने अंतिम मैच में स्पेन से भिड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें