18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोपन्ना रैंकिंग में शीर्ष 10 में, रियो ओलंपिक में सीधे प्रवेश

नयी दिल्ली : भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना आज एटीपी युगल रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच गए जिससे उन्हें रियो ओलंपिक की पुरुष युगल स्पर्धा में सीधे प्रवेश मिल गया. फ्रेंच ओपन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे बोपन्ना को शीर्ष 10 में प्रवेश के लिये गत चैम्पियन मार्शेलो मेलो और इवान डोडिज के हारने […]

नयी दिल्ली : भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना आज एटीपी युगल रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच गए जिससे उन्हें रियो ओलंपिक की पुरुष युगल स्पर्धा में सीधे प्रवेश मिल गया. फ्रेंच ओपन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे बोपन्ना को शीर्ष 10 में प्रवेश के लिये गत चैम्पियन मार्शेलो मेलो और इवान डोडिज के हारने की दुआ करनी थी.

मेलो और डोडिज के हारते ही बोपन्ना युगल रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच गए. लिएंडर पेस पांच पायदान चढ़कर 46वें स्थान पर हैं. बोपन्ना को सिर्फ शीर्ष 10 में प्रवेश ही नहीं मिला बल्कि अब उन्हें पुरुष युगल में अपना जोड़ीदार चुनने का भी विकल्प है.

भारत के पूरव राजा (103), दिविज शरण (114), साकेत माइनेनी (125), जीवन नेदुंचेझियान (134) और महेश भूपति (164) अपनी रैंकिंग पर बने हुए हैं. एकल में युकी भांबरी छह पायदान खिसककर 147वें स्थान पर आ गए जबकि साकेत 150वें और रामकुमार रामनाथन 224वें स्थान पर हैं. महिला युगल में सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्तिना हिंगिस शीर्ष पर बनी हुई है. एकल में अंकित रैना 306वें स्थान पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें