13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथ और आंख का तालमेल युगल में भारत की सफलता का कारण : सानिया

कोयंबटूर : भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा है कि भारतीय खिलाडियों का हाथ और आंख का ‘शानदार’ तालमेल युगल में उनकी सफलता का कारण है. स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर महिला युगल में लगातार तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सानिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत में और उपमहाद्वीप […]

कोयंबटूर : भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा है कि भारतीय खिलाडियों का हाथ और आंख का ‘शानदार’ तालमेल युगल में उनकी सफलता का कारण है.

स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर महिला युगल में लगातार तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सानिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत में और उपमहाद्वीप के कुछ हिस्सों में हाथ और आंख का तालमेल शानदार है और यह युगल में हमारे लिए काफी फायदेमंद रहता है.” वह युगल (पुरुष और महिला दोनों) में भारतीय खिलाडियों की सफलता से जुड़े सवाल का जवाब दे रही थी.

सानिया ने कहा कि जितना टेनिस खेला जा रहा है और फिटनेस के स्तर में सुधार हो रहा है उससे भारत जल्द ही अन्य देशों की बराबरी पर आ जाएगा. लगातार तीन ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद सानिया को मई में फ्रेंच ओपन में जीत की लय बरकार रखने की उम्मीद है. क्ले कोर्ट प्रतियोगिता की तैयारी के संदर्भ में सानिया ने कहा कि वह आज रात अमेरिका के लिए रवाना हो रही हैं और वहां पहुंचने के बाद अपनी रणनीति बनाएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें