मेलबर्न : भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम का मेलबर्न में 2006 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में जीता गया स्वर्ण पदक टीम के एक सदस्य के यहां घर से चोरी हो गया है. पुलिस के अनुसार यह पदक टीम के सदस्य शिबाजी दत्ता के मूनी पोंड्स आवास पर था और 12 जनवरी को उसे चुरा दिया गया था.
दत्ता ने कहा कि स्वर्ण पदक जीतना न सिर्फ उनके लिये बल्कि उनके साथियों के लिये भी बड़ी उपलब्धि थी. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भारत में अपने साथियों से बात की और वे बेहद निराश थे. ” कोलकाता में जन्में दत्ता आठ साल की उम्र से टेबल टेनिस खेल रहे हैं और अभी मेलबर्न हेल्थ, वेलनेश एंड टेबल टेनिस में कोच पद पर कार्यरत है. उन्होंने कहा, ‘‘उसकी बाजार में कोई कीमत नहीं है लेकिन मेरे और मेरे साथियों के लिये उसका भावनात्मक मूल्य है. यदि मुझे वह वापस मिल जाता है तो यह अच्छा होगा.” स्थानीय पुलिस के अनुसार गहनें, घडियां और इलेक्ट्रानिक्स के अन्य सामान भी चोरी हुए हैं.