जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका प्रीमियर लीग फुटबॉलर मोंडली सेले की कार दुर्घटना में मौत हो गई. वह जिस कार में सफर कर रहे थे , वह पीटरमारित्जबर्ग के पास नदी में जा गिरी. यह हादसा प्रीमियरशिप फुटबॉल मैच के कुछ घंटे बाद हुआ.
उस मैच में सेले ने मारित्जबर्ग युनाइटेड के लिये गोल किया था और ओरलैंडो पाइरेट्स के खिलाफ मैच 3-3 से ड्रा रहा. सेले और एक अन्य यात्री की मौत हो गई जब ड्राइवर ने कार पर नियंत्रण खो दिया. तीसरा यात्री हादसे में बच गया.