कोलकाता : भारत के रिकर्व और कंपाउंड खिलाड़ी दीपिका कुमारी और अभिषेक वर्मा ने मैक्सिको में 24 और 25 अक्तूबर को होने वाले सत्र के आखिरी तीरंदाजी विश्व कप फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है. दीपिका जिन्होंने 2011-13 के बीच तीन विश्व कप फाइनल में रजत पदक जीते, ने एंताल्या में स्टेज दो विश्व कप में कांस्य पदक जीतकर क्वालीफाई किया. वह दो साल बाद विश्व कप में भाग लेगी.
पोलैंड के राक्ला में पिछले महीने विश्व कप स्टेज दो में जीत दर्ज करने वाले दिल्ली के खिलाडी वर्मा ने 39 रेटिंग अंकों के दम पर विश्व कप फाइनल में जगह बनायी.