कोलकाता : मेजबान बंगाल वारियर्स ने शानदार वापसी करते हुए प्रो कबड्डी लीग के अपने घरेलू चरण में आज यहां गत चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 28-26 से हराकर उलटफेर किया. पिछले सत्र में आठ टीमों में सातवें स्थान पर रहे बंगाल वारियर्स ने इसके साथ ही दूसरे सत्र में अपना खाता खोला. टीम दो मैचों में पांच अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है.
पैंथर्स की टीम दो मैचों में दो अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. बंगाल वारियर्स की टीम मध्यांतर के समय 12-15 से पिछड रही थी जबकि टीम मालिक अभिषेक बच्चन की मौजूदगी में जसवीर सिंह ने दूसरे हाफ में जयपुर की बढ़त को 20-14 कर दिया. घरेलू टीम ने इसके बाद अपने मजबूत डिफेंस की बदौलत वापसी की और अंतत: गत चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स को हराने में सफल रही.

