विंबलडन में सिंगल का खिताब जीतने के बाद सेरेना विलियम और नोवाक जोकोविच इन दिनों जश्न में डूबे हुए हैं. दोनों खिलाडियों ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान जम कर ठुमके लगाये. सेरेना जहां पिंक कलर की ड्रेस पहनकर स्टेज पर पहुंची, वहीं जोकोविच ब्लैक सूट में नजर आये.
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाडियों ने कार्यक्रम में जम कर लोगों का मनोरंजन किया. दरअसल विंबलडन का खिताब जीतने की खुशी में दोनों खिलाडियों के सम्मान में पार्टी आयोजित किया गया था. गौरतलब हो कि दुनिया की नंबर एक और शीर्ष वरीय सेरेना विलियम्स ने गारबाइन मुगुरुजा को हराकर छठा विंबलडन और कैरियर का 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता.
AP7_13_2015_000244B.jpg)


