11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैमर को हराकर विश्वनाथन आनंद अकेले दूसरे स्थान पर काबिज

स्टैवैंगर (नार्वे) : पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने अपनी रणनीति के अनुसार आगे बढ़ते हुए नार्वे के जान लुडविग हैमर को हराया जिससे वह नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर के बाद अकेले दूसरे स्थान पर काबिज हो गये. आनंद के लिये यह दिन फिर से अच्छा साबित हुआ. उन्होंने शानदार ओपनिंग की और […]

स्टैवैंगर (नार्वे) : पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने अपनी रणनीति के अनुसार आगे बढ़ते हुए नार्वे के जान लुडविग हैमर को हराया जिससे वह नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर के बाद अकेले दूसरे स्थान पर काबिज हो गये.

आनंद के लिये यह दिन फिर से अच्छा साबित हुआ. उन्होंने शानदार ओपनिंग की और हैमर को दबाव में ला दिया. इस जीत से आनंद और शीर्ष पर काबिज वेसलिन टोपालोव के बीच अंतर काफी कम रह गया है. हालैंड के ग्रैंडमास्टर अनीस गिरी ने टोपालोव को हराकर आनंद के लिये टूर्नामेंट खुला रख दिया है.

दिन की अन्य बाजियों में विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को हराकर जीत की राह पकडी. फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव ने हिकारु नकामुरा को ड्रॉ पर रोका जबकि अलेक्सांद्र ग्रिस्चुक और इटली के फैबियानो कारुआना ने भी अंक बांटे. बुल्गारिया के टोपालोव के अब भी छह अंक हैं और उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी आनंद पर एक अंक बढ़त बना रखी है. आखिरी दौर में इन दोनों के बीच मुकाबला होगा.
टोपालोव सफेद मोहरों से खेलेंगे और उन्हें खिताब जीतने के लिये केवल ड्रॉ की जरुरत है जबकि आनंद काले मोहरों से जीत दर्ज करने पर ही खिताब हासिल कर पाएंगे. नकामुरा और गिरी दोनों के पांच-पांच अंक हैं और वे संयुक्त तीसरे स्थान पर है जबकि कार्लसन के 3.5 अंक हैं और वह वाचियर लाग्रेव के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं. आरोनियन और ग्रिसचुक तीन-तीन अंक के साथ संयुक्त आठवें स्थान पर है. हैमर दस दौर के राउंड रोबिन टूर्नामेंट में आखिरी स्थान पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें