नयी दिल्ली : बारहवें दक्षिण एशियाई खेल गुवाहाटी में 10 से 20 दिसंबर के बीच आयोजित किये जायेंगे. इसका फैसला कल किया गया.खेल सचिव अजित शरण की यहां असम और मेघालय के खेल सचिवों के बीच बैठक में तिथियों का फैसला किया गया.
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन रामचंद्रन और महासचिव राजीव मेहता भी बैठक में उपस्थित थे.प्रधानमंत्री कार्यालय ने नवंबर 2015 से जनवरी 2016 के बीच दक्षिण एशियाई खेलों के आयोजन के लिए हरी झंडी दी थी.