बेंगलुरु : अनुभवी ड्राइवर राहुल कंठराज और विवेक भट नयी टीम योकोहामा का हिस्सा होंगे जो इंडियन रैली चैम्पियनशिप के 2015 सत्र में 1600 और 2000 सीसी वर्ग की रेस में प्रतिस्पर्धा पेश करेगी.
जापान की टायर निर्माता कंपनी योकोहामा के पूर्ण स्वामित्व वाली योकोहामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज टीम की घोषणा की. कंपनी के महाप्रबंधक संजय चटर्जी ने बताया कि करण कादुर और एम चंद्रशेखर 1600 सीसी वर्ग में फाक्सवैगन पोलो चलाएंगे.
कंठराज और भट ने 75 से अधिक रैलियों में हिस्सा लिया है और चार समूह और राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती हैं. वे चार मौकों पर उप विजेता भी रहे.