7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नडाल, जोकोविच और सेरेना तीसरे दौर में

पेरिस: रोलां गैरां के बादशाह राफेल नडाल और विश्व के नंबर एक खिलाडी नोवाक जोकोविच ने लगातार सेटों में जीत दर्ज करके आज यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन महिला वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाडी सेरेना विलियम्स सहित अधिकतर खिलाडियों को तीन सेट तक पसीना बहाना पडा. […]

पेरिस: रोलां गैरां के बादशाह राफेल नडाल और विश्व के नंबर एक खिलाडी नोवाक जोकोविच ने लगातार सेटों में जीत दर्ज करके आज यहां फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन महिला वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाडी सेरेना विलियम्स सहित अधिकतर खिलाडियों को तीन सेट तक पसीना बहाना पडा.

नौ बार के चैंपियन नडाल ने हमवतन स्पेनिश खिलाडी निकोलस अलमाग्रो को 6-4, 6-3, 6-1 से पराजित कियाउन्होंने उन्हें यह मैच जीतने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुईउन्होंने नडाल की अलमाग्रो पर यह 14 मैचों में 13वीं जीत है. उनका अगला मुकाबला रुस के आंद्रे कुजनेत्सोव से होगा जिन्होंने आस्ट्रिया के जर्गेन मेलजर को 6-1, 5-7, 7-6, 7-5. से पराजित किया.
शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने लक्समबर्ग के जाइल्स मुलेर को 6-1, 6-4, 6-4 से हराया जो उनकी इस साल लगातार 24वीं जीत है. वह दूसरे सेट में जब 5-4 से आगे थे तब उन्हें अपने दायें पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मेडिकल टाइम आउट लेना पडा थाउन्होंने उन्होंने हालांकि अपने खेल पर इसका प्रभाव नहीं पडने दिया.
जोकोविच अंतिम सोलह में जगह बनाने के लिये आस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय तनासी कोकिनाकिस से भिडेंगेउन्होंने उन्होंने हमवतन आस्ट्रेलियाई बर्नार्ड टोमिच को 3-6, 3-6, 6-3, 6-4, 8-6 से हराया.
महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना को हालांकि दूसरे दौर में ही काफी पसीना बहाना पडाउन्होंने वह विश्व की 105वें नंबर की जर्मन खिलाडी अन्ना लेना फ्रीडसम से पहला सेट गंवा बैठी लेकिन इसके बाद उन्होंने जबर्दस्त वापसी करके 5-7, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें